Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के सरकारी मंडप से उठकर सरपट भागा दूल्हा

mukhyamantri samuhik vivah yojana

mukhyamantri samuhik vivah yojana

यूपी से सटे बाराबंकी जिला के जीआईसी में मंगलवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में उस समय हड़कंप मच गया, जब ऐन वक्त पर दूल्हा वेदी से उठकर भाग खड़ा हुआ। युवक का कहना था कि उसकी शादी 12 मई को होनी है। लेकिन उसे बिना कुछ बताए यहां बुला लिया गया।

सीडीओ अंजनी कुमार सिंह समेत कई अधिकारियों ने उसको बहुत मनाया मगर वह नहीं माना। इस घटना ने विवाह समारोह पर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर ऐसे जोड़ों को क्यों शामिल किया गया जिनका पहले से ही विवाह निर्धारित है। क्या ऐसे में दो दोबार विवाह करेंगे। हुआ यह कि समारोह स्थल पर बनाई गई एक वेदी पर युवक को लाया गया।

युवक राहुल शर्मा काफी देर तक अनमने मन से बैठा रहा। फिर जैसे ही मंत्रोचार शुरू हुआ वह वेदी से उठ गया और वहां पर विवाह करने से मना कर दिया। मीडियाकर्मियों ने यह बात समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह से बताई तो उन्होंने सीडीओ को जानकारी दी। सीडीओ ने युवक से पूछा तो उसने कहा कि उसकी शादी 12 मई को होनी है। कार्ड आदि बंट चुके हैं।

उसके ससुर ने उसे बिना बताए यहां बुला लिया और शादी कराने लगे। युवक इस बात से नाराज था कि क्या वह दो-दो बार शादी करेगा। खैर सीडीओ ने उसकी बात मानते हुए उससे कहा कि अब वह लिखकर दे कि 12 मई को उसी लड़की से शादी करेगा तो युवक मान गया। उसने लिखकर दे दिया, तब हंगामा शांत हुआ।

ये भी पढ़ें- यूपी में रफ्तार का कहर: 3 की मौत 30 घायल, 3 घंटे ट्रक में फंसा रहा ड्राइवर

ये भी पढ़ें- महिला की हत्या करके शव जंगल में फेंका, गैंगरेप की आशंका

ये भी पढ़ें- ससुराल में घुसने पर रोक, बच्चों संग घंटों बाहर खड़ी महिला ने बुलाई पुलिस

ये भी पढ़ें- यूपी में रफ्तार का कहर: 3 की मौत 30 घायल, 3 घंटे ट्रक में फंसा रहा ड्राइवर

Related posts

बूचड़खानों पर प्रतिबंध के बाद ‘टुंडे कबाब’ के बंद होने की अफवाह उड़ी!

Sudhir Kumar
8 years ago

रिटायर कर्मचारी की जेब से जेब कतरे ने ढाई लाख रुपये उडाये, कर्मचारी ढाई लाख रुपये बैक से निकाल कर बेटी की शादी के लिये जा रहा था, आवास विकास से बस स्टाप तक जाने के लिये ई रिक्शा पर बैठा था कर्मचारी, ई रिक्शा से उतरा तो जेम हल्की होने पर हुई जानकारी, जेब कटने की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुच कर जांच पडताल शुरू की, मामला कोतवाली फर्रूखाबाद के बस स्टाप का।

Ashutosh Srivastava
8 years ago

स्वाइन फ्लू को लेकर शासन का मेरठ में अलर्ट, पिछले साल मिले थे स्वाइन फ्लू के 395 मरीज, 13 महिलाओं समेत 21 की हुई थी स्वाइन फ्लू से मौत।

Desk
8 years ago
Exit mobile version