Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सांसद हेमामलिनी ने भजन गाकर रिझाए ठाकुर जी

mp-hema-malini-wooed-thakur-by-singing-hymns

mp-hema-malini-wooed-thakur-by-singing-hymns

सांसद हेमामलिनी ने भजन गाकर रिझाए ठाकुर जी

मथुरा- फिल्मों में अपनी कलाकारी के बाद राजनीति में सफलता हासिल करके सांसद हेमा मालिनी ने अब भगवान राधा रमन मंदिर में आज अपने भजनों के माध्यम से भी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
सांसद हेमा मालिनी की कृष्ण भक्ति से सभी भली भांति परिचित है और इसी लिए समय समय पर वो मथुरा वृंदावन में अपनी कलाकारी से लोगों के सामने अपनी कला के द्वारा भक्ति का प्रदर्शन करती ही रहती है वही आज वृन्दावन के राधारमण मंदिर में उन्होंने राधा कृष्ण की भक्ति से सराबोर जो भजन गाये उन्हें सुनकर न केवल देशी नहीं बल्कि विदेशी भक्त भी पूरी भक्ति से सराबोर हो उठे सांसद हेमा मालिनी ने सिक्षाष्टकम के द्वारा भी अपनी मधुर वाणी का स्वर लोगों के सामने रखा तो पूरे मंदिर में तालियां बजाते हुए राधा कृष्ण के जय जय कार के नारे लगने लगे ।

हेमा मालिनी ने बताया कि अभी तक उन्होंने नृत्य के द्वारा तो भगवान की भक्ति की है लेकिन आज जो भजन गायन किया हैं उसके लिए राधा रमन जी के आशीर्वाद से ही हुआ है क्यों कि इन्ही के आगे में नृत्य तो पहले भी कर चुकी थी लेकिन आज जीबन में पहली बार गायन करने का मौका मिला है जोकि बढ़ा अच्छा मौका था लेकिन ये सब राधारमण मंदिर के सेवायत पुण्डरीक गोस्वामी महाराज के कहने पर ही संभव हुआ है क्यों कि उनका ही ये कहना था कि आपको यहां पर अपनी एलबम का भजन गाना है और उसमें आज मुझे भगवान का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है।

बाइट एवं संबोधन – हेमामलिनी, सांसद मथुरा

Report:- Jay

Related posts

राहुल का अमेठी दौरा कल, किसानों से करेंगे मुलाकात

Kamal Tiwari
8 years ago

रेलवे जंक्शन के प्लेट फोरम नम्बर 4 पर पॉलिटेक्निक की तैयारी कर रहे छात्र की मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आकर हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना हरदुआगंज इलाके के धसन्ना गांव का रहने वाला था छात्र नागेंद्र, पिता का रो-रो कर बुरा हाल।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

मायके न भेजने पर पति से झगड़कर महिला ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत बिगड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती, कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के घरहीखेड़ा गांव का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version