Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

तमंचा लहराता जिले का चर्चित बदमाश उजाला

misbehavior girl

misbehavior girl student

कानपुर में वायरल हो रहे एक वीडियो ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। इस छोटे से वीडियो में दो युवक मोटर साइकिल पर सवार होकर तमंचे लहरा रहे है। बताया जा रहा है कि ये  सिरफिरे आशिक है और एक छात्रा को परेशान कर रहे है ,साथ ही उसे धमका कर व्हाटस एप्प पर ये वीडियो भेजा है। बताया जा रहा है कि दबंग आशिक छात्रा पर जबरन दोस्ती का डाल रहा है। और तमंचा लहराते वीडियो भी छात्रा को भेजा है ये भी कहा जा रहा है कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने  कोई कार्रवाई नहीं की है।

वीडियों बनाकर छात्रा को परेशान कर रहा युवक

घटना प्रदेश के कानपुर के बर्रा थाने की है। जहां दो युवक मोटर साइकिल पर सवार होकर तमंचे लहरा रहे है। बताया जा रहा है कि ये  सिरफिरे आशिक है और एक छात्रा को परेशान कर रहे है ,साथ ही उसे धमका कर व्हाटस एप्प पर ये वीडियो भेजा है हालाकि पुलिस को अभी तक पीड़ित छात्रा का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस की टीमें लगातार छात्रा के बारे में पता लगाने को जुटी है।

स्पोर्ट का खिलाड़ी रह चुका है बदमाश

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये वीडियो बर्रा के एच सेक्टर और बर्रा आठ इलाके का है, और लाल शॉल में तमंचा लहराता युवक इलाके का चर्चित बदमाश उजाला ठाकुर है ,आप को बताते चले कि इस युवक पर सिर्फ बर्रा ठाणे में ही कई गंभीर मुकदमे दर्ज है। बीते साल चर्चित मामले महिला कबड्डी खिलाडी से छेड़छाड़ ,मारपीट करने ,कई वाहन चोरी व हाल ही में एक युवक अजय ठाकुर को दो गोली मारने के मामले में नामजद मुकदमा दर्ज है और इस मामले में पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है।  पुलिस के मुताबिक आरोपी बीते दिनों कई घटनाओं को अंजाम दिया है। आरोपी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कई केस दर्ज है।

 

Related posts

बीमार बच्चे का इलाज कराने में असमर्थ माँ ने किडनी बेचने की मांगी परमिशन, लिवर,किडनी की बीमारी से ग्रषित बच्चों को ईलाज के लिए चाहिए 10 लाख, पीएमओ को पत्र लिखकर माँ ने मांगी आर्थिक मदद, सरकार से मदद नही मिली तो किडनी बेचेगी माँ, बिनोली थाना के कस्बे के मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बिना हेलमेट पहने बाइक के जा रहे युवको को रोकना ट्रेनी आईपीएस को पड़ा महंगा, सत्ता पक्ष के छात्र संघठन का कार्यकर्ता बता ट्रेनी आईपीएस से उलझे आईपीएस मौन, एसपी ट्रैफीक ने पहुँच मामले को सम्हाला, कैन्ट पुलिस युवको को ले गयी थाने, नेता लोग पहुंचे मेँनेज करने पहुंचे थाने, कैन्ट क्षेत्र के यूनिवर्सिटी चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी पर गलत ढंग से नंबर लिखा देख और बिना हेलमेट के कारण रोका था युवको को ट्रेनी आईपीएस ने।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अल्पसंख्यक बच्चों के एक हाथ में क़ुरान तो दूसरे में हो लैपटॉप

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version