Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्यार में बाधक बनने के दौरान नाबालिग नातिन ने प्रेमी के साथ मिलकर दादी को उतारा मौत के घाट- विस्तृत रिपोर्ट-वीडियो के साथ।

minor-granddaughter-with-her-lover-murders-her-grandmother

minor-granddaughter-with-her-lover-murders-her-grandmother

प्यार में बाधक बनने के दौरान नाबालिग नातिन ने प्रेमी के साथ मिलकर दादी को उतारा मौत के घाट- विस्तृत रिपोर्ट-वीडियो के साथ।

मथुरा-

थाना हाईवे क्षेत्र के गांव पालीखेड़ा में 4 दिन पूर्व हुई वृद्धा की हत्या में उसकी नाबालिग नातिन व उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है वृद्ध महिला दोनों के प्रेम प्रसंग में बाधक बन गई थी जिसके चलते दोनों ने मिलकर वृद्धा की हत्या कर दी थी थाना हाईवे अंतर्गत गांव पालीखेड़ा में 8 मार्च की रात्रि में घर में सो रही वृद्धा की उस समय हत्या हो गई थी। जब वह अपने कमरे अकेले सो रही थी। दूसरे कमरे में उसकी नातिन सो रही थी। जबकि पूरा परिवार किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था। सुबह शादी समारोह से परिवार के सदस्य घर लौट कर आए तो बुजुर्ग महिला का शव घर में खून से लथपथ मिला था इस घटना की सूचना परिजनों व पड़ोसियों द्वारा थाना एवं पुलिस को दी गई थी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. वृद्धा की हत्या के बाद परिजनों ने थाना हाईवे में मुकदमा दर्ज करा दिया था. थानाध्यक्ष हाईवे अनुज कुमार और मंडी चौकी प्रभारी रोहित कुमार ने जांच करते हुए मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार वृद्धा की नातिन का एक बालक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना की रात्रि में परिजनों के शादी में चले जाने के चलते घर में सिर्फ दादी और नातिन ही थे। जिस पर बालिका की रजामंदी से बालक रात में उसके घर मिलने के लिए आ गया। इसी दौरान दादी शकुंतला ने बालक को देख लिया और उसे पकड़ कर अपने कमरे में बंद कर लिया और अंदर से ही ताला लगा दिया। जबकि बालिका कमरे के बाहर थी।दोनों ने वृद्धा से अपनी गलती स्वीकार करते हुए लड़के को छोड़ने की काफी मिन्नतें की लेकिन दादी नहीं मानी। इस पर दोनों बालकों ने सहमति बनाते हुए वृद्धा के सिर पर डंडे से वार किए जिससे महिला की मौत हो गई। बालक ने मृतका की जेब से चाबी निकाल कर कमरा खोला और बाहर आ गया। दोनों ने हत्या की इस घटना को लूट व चोरी की घटना में बदलने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस की जांच में सब कुछ स्पष्ट हो गया और दोनों बाल अपचारी पकड़े गए हैं इस दौरान पुलिस ने घटना में प्रयुक्त खून से लथपथ डंडा भी बरामद किया है पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कार्यवाही कर जेल भेज दिया है.

Report – Jay

Related posts

नेशनल पब्लिक स्कूल में छात्र के सिर पर गिरा पंखा, ICU में भर्ती

Sudhir Kumar
8 years ago

पथराव की सूचना पर सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी के घर पहुँची पुलिस

Shashank
7 years ago

मुजफ्फरनगर एसएसपी की इस अनूठी पहल पर चारों ओर सराहना

Bharat Sharma
7 years ago
Exit mobile version