Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

होली मिलन समारोह में प्रदेश सरकार के मंत्री ने बांटे ‘लेडीज अंडरगारमेंट’!

SP State Minister

SP State Minister

उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार के धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री विजय मिश्रा एक मजाक के चलते विवादों में शामिल हो गए हैं। होली मिलन समारोह के मंच पर कर्मचारियों ने उनसे वो गिफ्ट बंटवा दिया जिसमें लिपस्टिक, चूड़ी, बिंदी, काजल के साथ ही लेडीज अंडरगारमेंट भी थे।

क्या है पूरा मामला?

समाजवादी सरकार के राज्य मंत्री विजय मिश्रा अपने जिले गाजीपुर के जिला परिषद् के सभागार में होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि गये हुए थे, जहाँ उनसे कर्मचारियों को गिफ्ट दिलवाए गए। कुछ कर्मचारियों ने जब गिफ्ट के पैकेट खोले तो उसमें, जिसमें लिपस्टिक, चूड़ी, बिंदी, काजल के साथ ही लेडीज अंडरगारमेंट भी थे। जिला परिषद् के कर्मचारियों के इस मजाक से गिफ्ट मिलने वाले कर्मचारी सकते में आ गए। कुछ कर्मचारियों ने तो ये अंडरगारमेंट्स हवा में एक दूसरे पर ही उछाल दिए। हालाँकि, समारोह में एक भी महिला कर्मचारी उपस्थित नहीं थी। होली मिलन समारोह के संयोजक अम्बिका दुबे के मुताबिक लेडीज अंडरगारमेंट वाला गिफ्ट पैक राज्य कर्मचारी परिषद् की ओर से कराया गया था। संगठन से जुड़े 10 लोगों को यह गिफ्ट मिलना था, 1 नाम जिले के सीडीओ अरविन्द कुमार ने बाकि 9 नाम मंत्री विजय मिश्रा ने निकाले थे।

भाजपा ने लिया निशाने पर:

जिला परिषद् में होली मिलन समारोह के दौरान हुए मजाक में मंत्री विजय मिश्रा फंस गए हैं, लेडीज अंडरगारमेंट के प्रकरण पर स्थानीय भाजपा नेता लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि, “समाजवादी पार्टी नेतृत्व ही गैर-जिम्मेदाराना बयान देता रहता है, मंत्री भी तो उसी स्कूल से निकले हैं”। इस पूरे प्रकरण पर मंत्री विजय मिश्रा ने कहा, “यहाँ केवल पुरुष कर्मचारी ही मौजूद थे, पूरा माहौल होलीमय था और हंसी मजाक चल रहा था। इसी दौरान कर्मचारियों ने मुझसे भी गिफ्ट बंटवा दिए। मुझे पता भी नहीं था कि, इस पैकिंग में क्या है”

Related posts

रामपुर विधानसभा सीट से सपा ने घोषित किया उम्मीदवार

Desk
6 years ago

शाहजहांपुर-सपा उम्मीदवार रेखा गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज

kumar Rahul
8 years ago

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बोले रामपुर में आगामी वर्ष में 332 करोड़ खर्च करने है, बड़े स्तर पर काम शुरू हो गया है। ज़िले में कई बड़े शादी घर, कौशल विकास केंद्र के अलावा कई सरकार की कई महत्तपूर्ण योजनाओं का लाभ रामपुर वालों को मिलेगा । नक़वी नैनीताल जा रहे थे । रामपुर में रुककर पत्रकारों से मुख़ातिव होकर कहा.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version