Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हाजी अली दरगाह को लेकर मायावती ने दिया बयान ‘फैसला धर्मगुरुओं के ऊपर छोड़ देना चाहिए’

मुंबई की हाजी अली दरगाह में महिलाओं को इबादत का हक़ दिलाने की मुहीम पर बात करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि हाजी अली में महिलाओं के प्रवेश का मामला एक धार्मिक मामला है जिसका समाधान धर्म के नियमो के आधार पर होना चाहिए।haji ali

बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस मुद्दे पर आगे कहा कि हर धर्म के अपने रिवाज होते है।इसलिए ऐसे मामलो में हस्तक्षेप करना सही नहीं है। यह मामला उस धर्म के धर्मगुरुओं के ऊपर छोड़ देना चाहिए। मायावती के अनुसार महिलाओं को पुरुषो के साथ बराबरी करने का अधिकार जरुर मागना चाहिए लेकिन  का तरीका भी सही होना बहुत जरूरी है।

गौरतलब है कि मुंबई की हाजी अली दरगाह में महिलाओं को इबादत करने का अधिकार नही है। शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं को प्रवेश दिलाने के बाद तृप्ति‍ देसाई ने अब मुंबई की हाजी अली दरगाह में महिलाओं को इबादत का हक़ दिलाने की मुहीम छेड़ी है। उनकी इस मुहीम को तमाम मुस्लिम दलों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और दूसरे मुस्लिम धार्मिक संगठन ने तृप्ति देसाई को जान से मरने की धमकी भी दी है जिसके बाद से हाजी अली के आस-पास चौकसी बढ़ा दी गई है।

 

Related posts

लखनऊ- ड्यूटी ना करने वाले शिक्षकों का कटेगा वेतन

kumar Rahul
7 years ago

पासपोर्ट प्रकरण: प्रत्यक्षदर्शी के साथ CO अलीगंज कर रहे घटनास्थल का निरीक्षण

Shivani Awasthi
7 years ago

ऑडियो वायरल: तहसील में ही घसीटूंगा, देखूंगा कौन क्या करता है.

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version