Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मथुरा- भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं

mathura-the-preparations-for-shri-krishna-janmashtami-have-started

mathura-the-preparations-for-shri-krishna-janmashtami-have-started

मथुरा- भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं

मथुरा-

भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मथुरा आगमन भी हो सकता है। 19 अगस्त को मुख्यमंत्री के मथुरा आने की संभावना है। प्रशासन मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के देखते हुए तैयारियों में जुट गया है। हालांकि सीएम के कार्यक्रम की विधवत घोषणा अभी जिला प्रशासन की ओर से नहीं की गई है। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के कार्यक्रम प्रशासन की ओर से मुख्यतः मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान और वृंदावन में टीएफसी पर आयोजित किए जाएंगे। जिसके अंतर्गत श्रीकृष्ण जन्मस्थान के लीला मंच एवं टीएफसी वृंदावन में बनाए जा रहे विशाल लीला मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। पूरे शहर में स्ट्रीट परफार्मिंग ग्रुप जगह जगह बनाए गए छोटे मंचों पर 18 और 19 अगस्त को प्रस्तुतियां देंगे। मथुरा में 16 प्रमुख स्थानों पर छोटे मंच बनाए गए हैं। सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है। पुलिस प्रशासन लगातार ब्रीफिंग कर रहा है। एसएसपी अभिषेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पीएसी, आरएएफ, स्थानीय पुलिस को सुरक्षा के लिए लगाया गया है. लगातार सभी चीजों पर निगरानी रखी जा रही है पुराने अपराधियों पर नजर बनी हुई है. मुख्यमंत्री के आगमन की अभी पुष्टि नहीं हुई है हालांकि तैयारियां पूरी की जा रही हैं. सुरक्षा की दृष्टि से मथुरा को तीन जोन, 16 सेक्टर में बांटा गया है जो कल से लागू हो जाएगा. वृंदावन को भी सेक्टरों में वांटा गया है.

Report:- Jay

Related posts

औचक निरीक्षण में गायब मिले डॉक्टर!

Vasundhra
8 years ago

सांसद अमर सिंह अपनी पैतृक संपत्ति का करेंगे दान

UP ORG Desk
6 years ago

मथुरा: 500 वर्ष पुरानी परंपरा को आगे बढाते हुए धूमधाम से निकाली शोभायात्रा

Shambhavi
7 years ago
Exit mobile version