Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मथुरा: मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत वृंदावन कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क का उदघाटन

मथुरा: मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत वृंदावन कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क का उदघाटन किया गया हैं। इस कार्यक्रम में आगरा जोन के ADG अजय आनन्द ने महिला हेल्प डेस्क का फीता काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस एव प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें सुरक्षा एव सम्मान दिये जाने का भरोसा दिलाया। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्रा , एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर भी मौजूद रहे। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और छात्राओं को जागृत करने के लिए मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जगह-जगह जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। महिलाओं में बढ़ती असुरक्षा की भावना से उन्हें भरोसा दिलाने आश्वस्त करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है।

इसी श्रृंखला में वृंदावन कोतवाली में भी महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया। ADG अजय आनन्द का कहना है कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर महिलाओं में सुरक्षा की भावना जागृत करने के लिये मिशन शक्ति अभियान क़ी शुरुआत की गई है । उनका कहना है कि सभी थानों में 6 माह के अंदर अलग भवन यानी कमरे का निर्माण किया जायेगा ताकि महिला सुरक्षित माहौल में अपनी बात कह सके।

इनपुट: जय

Related posts

शहीद कैप्टन आयुष यादव के नाम पर रखा गया गोविंदपुरी पुल का नाम!

Kamal Tiwari
8 years ago

सेल टैक्स ऑफिस में बम होने की अफवाह से मंचा हड़कंप

kumar Rahul
8 years ago

जौनपुर : चैनपुलिंग करने वाले यात्री भेजे गए जेल

UP ORG DESK
6 years ago
Exit mobile version