Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मथुरा- बृज की रंगीली होली को योगी सरकार ने राजकीय मेला घोषित कर दिया है।

मथुरा- बृज की रंगीली होली को योगी सरकार ने राजकीय मेला घोषित कर दिया है।

मथुरा- बृज की रंगीली होली को योगी सरकार ने राजकीय मेला तो घोषित कर ही दिया है।

मथुरा-

बृज की रंगीली होली को योगी सरकार ने राजकीय मेला तो घोषित कर ही दिया है। वहीं मेला को लेकर बरसाना स्थित रंगीली महल में जिलाधिकारी नवनीत सिहं चहल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा० गौरव ग्रौवर व गोवर्धन तहसील के एसडीएम राहूल यादव ने की बैठक। बैठक में बिजली विभाग, सास्कृतिक विभाग, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत आदि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

वहीं जिला प्रशासन के लिए रंगीली मेला कुंभ के चलते चुनौती बनता नजर आ रहा है। एक साथ दो बडे विश्व स्तर के मेलों ने प्रशासन की बैचेनी बड़ा दी है। वहीं रंगीली होली में आने वाले देश विदेश से श्रृद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है।

वाहनों को लेकर गोवर्धन रोड, कोसी रोड, छाता रोड व राजस्थान से आने वाले वाहनों को लेकर 23 पार्किंग बनाई गयी है। यात्रियों के लिए 100 बसों से भी अधिक रंगीली मेला में लगाने को कहा गया। स्वास्थ विभाग ने मेला के लिए दस टीमें तैयार की हैं। वही अग्निशमन की चार से अधिक गाडियां मेला में तैयार रहेगी।

मेला की शोभा बढ़ाने के लिए सास्कृतिक विभाग भी अपनी कलाँ का प्रदर्शन करेगा। पीने के पानी की व्यवस्था को दुरूस्त करने को कहा गया। मेला में आवारा पशुओं को लेकर जिलाधिकारी ने ध्यान देने को कहा और वही मन्दिर से लेकर बरसाना नगर में लाइटों की व्यवस्था पर बैठक में ध्यान दिया गया जिससे श्रृद्धालुओं को परेशानी का सामना न उठाना पड़े।

रंगीली मेला व असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरें भी लगाए जायेंगे। वीआईपीयों की बैठने की व्यवस्था, रगीली चौक व हुरियारों के आने जाने के मार्ग को ठीक से जाँचा गया। सफाई को लेकर बरसाना ही नही बरसाना देहात पर भी ध्यान दिया जायेगा।

Related posts

युवती की गला घोंटकर हुई हत्या का मामला, प्रेमी ने दिया था वारदात को अंजाम, पुलिस आरोपी प्रेमी को किया गिरफ्तार, घर से बुलाकर हत्या कर तालाब में फेंक दिया था शव, प्रेमी के साथ जाने की जिद कर रही थी युवती, बीते कल हुई थी युवती की हत्या, थाना छपरौली क्षेत्र के हेवा गांव की घटना.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लखीमपुर खीरी: परिवहन विभाग की लापरवाही से जनता त्रस्त

Shambhavi
7 years ago

अग्निपीड़ितों की मदद को सांसद समेत स्वयंसेवी संस्थाएं आयीं आगे

Short News
7 years ago
Exit mobile version