Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मथुरा-7 साल की मासूम बच्ची के साथ एक किशोर द्वारा दुराचार करने का मामला सामने आया है

mathura-7-year-old-innocent-girl-was-molested-by-a-juvenile

mathura-7-year-old-innocent-girl-was-molested-by-a-juvenile

मथुरा-7 साल की मासूम बच्ची के साथ एक किशोर द्वारा दुराचार करने का मामला सामने आया है

मथुरा-

वृंदावन कोतवाली की जैंत चौकी क्षेत्र के एक गांव में 7 साल की मासूम बच्ची के साथ एक किशोर द्वारा दुराचार करने का मामला सामने आया है,पीड़िता के पिता ने पड़ोस के आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
वृन्दावन कोतवाली की जैंत चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति द्वारा दी गयी तहरीर के अनुसार उनकी 7 साल की बेटी गुरुवार की शाम को घर पर खेल रही थी तभी पड़ोस का करीब 16 साल का किशोर उसे बहला फुसलाकर ले गया और घर के समीप एक प्लाट में हैवानियत की। इस घटना को पीड़ित बच्ची की चचेरी बहन ने भी देखा । लेकिन वह डर की वजह से बता नही सकी ।
शुक्रवार को उसी बच्ची ने आंखों देखी घटना परिजनों को बताई तो परिजन सकते में आ गए ।
आरोप है जब पीड़िता के परिजन आरोपी के परिजनों से शिकायत करने पहुंचे तो उनके साथ गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया ।
इसके बाद मामला जैंत चौकी पहुंचा जहां काफी देर तक पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव बनाया गया । घटना की जानकारी होने पर कोतवाली प्रभारी अजय कौशल पीड़िता और उसके परिवार को कोतवाली ले आये। जहां घटना के बारे में पीड़िता के चाचा ने घटना के बारे में जानकारी दी। वहीं एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने जानकारी देते हुए बताया कि वृंदावन कोतवाली की जैंत चौकी क्षेत्र के एक गांव में 7 वर्षीय बालिका के साथ 16 वर्षीय बाल अपचारी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है| पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है| बयानों के आधार पर साक्ष्यों और मेडिकल के आधार पर बहुत जल्द मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी|,

Report – Jay

Related posts

डीजीपी ओपी सिंह का बयान- महिलाओं की ड्यूटी 9 से 7 बजे तक होगी, PRV वाहन पर तैनात रहेंगी महिला आरक्षी, सभी को सोच बदलनी होगी, पुलिसकर्मी हो या आम इंसान, महिला सशक्तिकरण के लिए प्रयास।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

सुरेंद्र दास का अंतिम संस्कार, बड़े भाई नरेंद्र ने दी मुखाग्नि

Sudhir Kumar
7 years ago

15 साल से जमीनीस्तर पर कर रहा हूं काम-पंकज सिंह

Dhirendra Singh
8 years ago
Exit mobile version