Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

ममेरा भाई बहन पर बना रहा शादी का दबाव

Maternal brother forced to marry girl

Maternal brother forced to marry girl

प्रदेश के मेरठ जिले में एक ऐसा मामला सामने आय़ा है। जिसकों सुनकर हर कोई होठो तले अंगुली दबाने के लिए मजबूर हो गया है। दरअसल इलाके में एक ममेरा भाई ने अपनी ही बहन को प्रताड़ित कर रहा है। लेकिन शिकायक के बाद भी पुलिस के कान पर जूं तक नहीं रेगा। वहीं दूसरी तरफ अब पीड़ित युवती मीडिया के सामने आकर आपबीती बतायी। पीड़ित अपने जान का खतरा बता रही है।

भाई बना रहा है शादी का दबाव

पीड़ित के मुताबिक उसके मामला का लड़का शाकिर पिछले कई साल से युवती को परेशान कर रहा है।

जानकारी के मुताबिक युवती औऱ युवक रिश्ते में भाई बहन है, लेकिन भाई शाकिर युवती पर शादी का दबाव बना रहा है।

घटना के बारे में युवती ने शारिक के पिता को बताया।

इस दौरान शादाब के पिता ने शादी के बात से इंकार कर दिया। लेकिन शारिक अभी भी बात को लेकर अड़ा है।

सोशल मीडिया पर फोटो डालने को लेकर कर रहा ब्लैकमेल

पीड़ित की माने तो शारिक इस कदर पागल हो चूका है

कि उसने जबरन उसको सिगरेट पिलाई और उसके साथ फोटो क्लीक कराए, जिनको शोशल साइट पर डालने की धमकी देकर

ब्लैकमेल कर रहा है, कई बार पैसे ले चूका है,

लेकिन इसके बाद भी शारिक ने पीड़िता के फोटो शोसल साइट पर उपलोड कर दिए।

और अभी भी शारिक पीड़िता पर दबाव बना रहा है, और जान से मरने की भी धमकी दे रहा है,

लेकिन कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक भी पुलिस ने पड़ता की एक नहीं सुनी है।

आज पीड़िता ने एक बार फिर अधिकारियो से इंसाफ की गुहार लगाई

, लेकिन अभी भी पुलिस ने युवती को टरका दिया है।

पहले भी हो चुकी है इलाके में घटना

आपको बता दें कि मेरठ में छेड़छाड़ और ब्लैकमेल व प्रेमप्रसंग के नाम पर धोखाधड़ी के मामले आम हो चुके है,

जिले का ये कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी लावड़ इलाके में एक युवती ने अपने पुराने आशिक के चक्कर

में फांसी लगाककर मौत को गले लगा लिया था। ,

लेकिन इस तरह की घंटनाओं के बाद भी मेरठ पुलिस नहीं जगती रही है

वही, पीड़िता ने अपने जान को खतरा बता रही है।

Related posts

पेशी पर आया गैंगेस्टर पुलिस अभिरक्षा से फरार

Sudhir Kumar
8 years ago

कानपुर:भारत बंद को लेकर पुलिस ने कांग्रेसी नेता को किया नज़रबंद

Shani Mishra
7 years ago

यूपी सरकार अब साहूकारी अधिनियम को समाप्त करने की, शासन स्तर पर तैयारी शुरू ।

Desk
4 years ago
Exit mobile version