Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से मुलायम-शिवपाल, आजम ने बनाई दूरी

ramgopal yadav press conference

ramgopal yadav press conference

2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी एक्शन मोड में आ गयी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ मिलकर चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा सपा के संगठन को मजबूत करने के लिए अखिलेश यादव ने पार्टी के तमाम नेताओं से मिलना शुरू कर दिया है। इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 28 जुलाई को लखनऊ में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गयी थी जिसमें बसपा से गठबंधन में सीटों के बंटवारे के साथ ही कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। सपा की इस बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने प्रेस कांफ्रेंस के द्वारा मीडिया को बैठक में हुई बातों की जानकारी दी।

रामगोपाल यादव ने की प्रेस कांफ्रेंस :

समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक लखनऊ में पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर हुई। बैठक के बाद सपा नेता रामगोपाल यादव ने प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि लोकसभा के आम चुनाव में EVM के बजाए बैलेट का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर इलेक्शन कमीशन इस पर नहीं माना तो हम आंदोलन करेंगे। साथ ही उन्होंने साफ़ किया कि अन्य राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में किसके साथ रहना है और नहीं रहना है, इसका निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष को करना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्णय ही अंतिम माना जायेगा।

शिवपाल यादव के सवाल पर बोले सपा नेता :

उत्तर प्रदेश में हुए 4 उप चुनाव में मिली जीत के लिए सभी को रामगोपाल यादव ने धन्यवाद दिया। इसके अलावा गोपाल दास नीरज के लिए शोक प्रसात्व दिया गया। उन्होंने कहा कि कितनी सीटों पर समझौता करना है और कितनी सीटों पर चुनाव में जाना है, यह फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष को करना है। सपा की इस बैठक में मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव और आजम खां सहित कई नेता नहीं पहुंचे। इस पर जब रामगोपाल यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोई जरूरी है कि बैठक में सभी लोग आयें। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव हैं, वो आये यही बहुत है।

ये भी पढ़ें-

सावन का पहला सोमवार: तैयारियां शुरू, मंदिरों में गूंजेंगे बम भोले के जयकारे

मुजफ्फरनगर में सुबह 8:35 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप आया

श्रद्धा: सावन के पहले सोमवार पर भक्तों के लिए दारोगा ने साफ किया रास्ता

Related posts

परिवहन मंत्री बांटेंगे ड्राईवरों व कंडक्टरों को नि:शुल्क चश्मे

Sudhir Kumar
8 years ago

डासना जेल में लागू है जंगलराज, पैसे ना देने वाले कैदियों की होती हैं पिटाई, जेल अधीक्षक दधिराम मौर्य, जेलर राजेश पांडेय समेत दो सिपाहियों पर मारपीट करने का आरोप, 50 हजार रूपये की मांग करता हैं जेल अधीक्षक, कैदी के भाई ने स्पेशल जज गैंगस्टर से की लिखित शिकायत, कैदी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लगाए आरोप, वीडियो में पिटाई के निशान भी दिखाए, जेल अधीक्षक समेत जेल कर्मियों को हटाने और जांच कराने की मांग।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लखनऊ : शिक्षामित्र एसोसिएशन द्वारा ईको गार्डन में विगत कई महीनों से चल रहा अनवरत धरना प्रदर्शन

UP ORG DESK
7 years ago
Exit mobile version