Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शादी का झांसा देकर करता रहा बलात्कार, कराया धर्म परिवर्तन

शादी का झांसा देकर करता रहा बलात्कार, कराया धर्म परिवर्तन

शादी का झांसा देकर करता रहा बलात्कार, कराया धर्म परिवर्तन

मुस्लिमों के सबसे बड़े धर्म स्थल देवबंद पर भी अब गंभीर आरोप लगने शुरू हो गए है। मेरठ में एक महिला ने देवबंद की मस्जिद के मौलाना पर धर्म परिवर्तन करने के आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। इतना ही नहीं हिन्दू संगठन अब इसे भुनाने के लिए लग गए है। मामला न केवल धर्म परिवर्तन का है बल्कि रेप और झांसा देकर गर्भपात कराने का भी है।

पीड़िता के अनुसार वह सहारनपुर की रहने वाली है। उसके परिवार में पिता और भाई नहीं है तथा वह एक मध्यम वर्ग के परिवार से आती है। पीड़िता के घर में कोई कमाने वाला न होने के कारण पीड़िता ने नौकरी करने का फैसला किया। एक वर्ष पूर्व वो सहारनपुर से नौकरी करने के लिए मेरठ आई, जहां वो शास्त्रीनगर स्थित एक महिला के घर किराए पर रहने लगी। कुछ दिन बाद ही मकान मालकिन का देवर हसन परवेज अपनी भाभी के घर आने जाने लगा। इस दौरान परवेज की उसकी मुलाकात हुई।

पीड़िता का आरोप है कि परवेज ने पहले तो उसे नौकरी दिलवाने का झांसा दिया और फिर शादी का झांसा करने का झांसा दिया, जिसके बाद पीड़िता ने महिला का घर छोड़ दिया और परवेज के बताए हुए श्यामनगर स्थित घर में शिफ्ट हो गई। आरोप है कि परवेज शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार बलात्कार करता रहा, जब महिला गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात करा दिया। जब पीड़िता ने शादी करने की बात कहा तो परवेज ने उसे पहले धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा। जिसके बाद पीड़िता देवबंद में रशीदिया मस्जिद पहुंची और वहां एक मौलाना ने कलमा पढ़वाया, और नाम बदलवाकर कहा आपका धर्म परिवर्तन हो गया है।

अश्लील वीडियो बनाकर करता रहा बलात्कार

पीड़िता फिर मेरठ पहुंची और हसन परवेज से शादी करने की बात कहने लगी। परवेज ने फिर काफी दिनों तो पीड़िता को झांसे में रखा और बलात्कार करता रहा। फिर से जब वह गर्भवती हुई तो उसने उसका गर्भपात करा दिया। इस दौरान पीड़िता परवेज की हरकत समझ गई उसने इसका विरोध किया तो आरोपी और उसके परिवार ने पीड़िता की अश्लील वीडियो होने की बात कही और किसी को बताने पर वीडियो सोशल साईट पर डालने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़िता मजबूर होकर पीड़ा सहती रही।

शादी की तैयारी कर रहा था परवेज

पीड़िता ने बताया कि 10 फरवरी को परवेज की शादी होना तय हुआ तो पीड़िता से इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। पीड़िता ने तहरीर देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है और कहा कि परवेज ने शादी कर झांसा देकर लगातार बलात्कार करता रहा। जब वह प्रेगनेंट हो गई तो उसका गर्भपात करवा दिया। पुलिस अधीक्षक मान ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता के तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

इटावा: दबंगों ने विद्यालय में घुसकर 11वीं के छात्र को पीटा

UP ORG Desk
6 years ago

सड़क हादसे में दादी पोता की मौत, हरपालपुर थाना क्षेत्र में कन्हारी गांव के पास चौपहिया वाहन से हुई थी टक्कर, दादी ने अस्पताल में लखनऊ ले जाते समय पोता ने तोड़ा दम, ससुराल हकरेपुर थाना अमृतपुर जनपद फर्रुखाबाद जाते समय हुई घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

शहीद साहब शुक्ला के परिजनों से मिले सीएम योगी!

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version