Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अमेठी: सगे चाचा पर चार साल के भतीजे के अपहरण का लगा आरोप

man charged for Four-year-old nephew kidnappingc

man charged for Four-year-old nephew kidnapping

अमेठी जिले के एक गांव में बीती शाम अपने घर से बाहर खेल रहा एक चार साल का बच्चा अचानक गायब हो गया. इस घटना के बाद मासूम की माँ ने बच्चे के सगे चाचा पर अपहरण का आरोप लगाया है. पीड़ित माँ ने बच्चे के चाचा के खिलाफ इस मामले में थाने में तहरीर दी है. 

बच्चा कल शाम से लापता:

उत्तर प्रदेश की अमेठी जिले में शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के मंगरौली गाँव में बीती शाम एक बच्चा अचानक गायब हो गया. उसके न मिलने के बाद बच्चे की माँ ने बच्चे के चाचा पर ही उसे अगवा करने का आरोप लगाया है. इस मामले में बच्चे की मां ने मासूम के सगे चाचा खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

पुलिस मामले की जांच के साथ मासूम की बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है. कथित तौर पर अपहृत बच्चे के पिता सहारनपुर में ईंट भट्ठे पर काम करते हैं. आरोप है कि मामूली विवाद को लेकर बच्चे के सगे चाचा ने ही अपहरण कर लिया है।

क्या है पूरा प्रकरण:

शुकुल बाजार थाना अंतर्गत मंगरौली गांव के निवासी रोहित रैदास सहारनपुर में ईंट भट्ठे पर काम करते हैं. उनकी पत्‍‌नी कमलेश चार साल के बेटे के साथ गांव में ही रहती हैं. सोमवार की शाम रोहित का बेटा आदित्य रैदास अपने घर के बाहर खेल रहा था. इसी बीच आदित्य आचनक गायब हो गया. काफी देर के बाद भी बच्चे के घर में नहीं आने पर उसकी मां कमलेश जब घर से बाहर आयी तो बच्चा गायब मिला।

सगे चाचा पर बच्चे के अपहरण का आरोप:

मासूम आदित्य की माँ कमलेश ने आरोप लगाया कि आदित्य के सगे चाचा सतीश रैदास ने मामूली विवाद के कारण ही आदित्य का अपहरण कर लिया है ।

जाँच में जुटी पुलिस:

काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्चे का पता नहीं चला तो कमलेश ने शुकुल बाजार थाना में तहरीर देकर अपने बच्चे का अपहरण कर लिये जाने की आशंका जतायी है वही पुलिस मामले की जाँच करते हुए बच्चे की खोज में प्रयासरत है।

मेरठ: महिला क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत ने नौकरी के लिए बनवाई फर्जी डिग्री

Related posts

पुलिस ने ATM क्लोनिग करने वाले 3 आरोपी किये गिरफ्तार

UPORG DESK 1
6 years ago

कानपुर: तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी मां-बेटी को कुचला, मौत

Sudhir Kumar
7 years ago

बाराबंकी में मेडिकल परीक्षण के नाम पर किशोरी को 6 दिन से थाने में बैठाया

Bharat Sharma
7 years ago
Exit mobile version