Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उमा भारती का विवादित बयान, अखिलेश यादव को बताया पिता की कमाई में पलने वाला

uma bharti controversial statement

uma bharti controversial statement

आगामी लोक सभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू का दी है। इसके पहले साल के आखिर में होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में प्रचार का दौर लगातार जारी है। भाजपा-कांग्रेस सहित सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक धुंआधार रैलियां कर रहे है। भाजपा सरकार ने देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ही अपने कई केंद्रीय मंत्रियों को भी चुनाव प्रचार में लगा दिया है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार का प्रचार करने पहुंची केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर विवादित बयान दे दिया है।

उमा भारती का विवादित बयान :

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा सरकार का प्रचार करने केंद्रीय मंत्री उमा भारती राज्य के दमोह के जबेरा विधानसभा में पहुंची। यहां पर बीजेपी की ओर से धर्मेंद्र लोधी उम्मीदवार बनाये गए हैं। उनके पक्ष में प्रचार करने पहुंची उमा भारती ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सबसे पहले हमला बोला। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपने पिता की कमाई पर पल रहे हैं और सबसे ज्यादा भेदभाव की राजनीति अखिलेश यादव ही करते हैं।

इसके पहले अखिलेश ने एक दिन पहले दमोह में सपा प्रत्याशी के लिए रैली की थी। इसमें अखिलेश ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा सबसे ज्यादा भेदभाव करने वाली पार्टी है, यह ताजमहल में पूजा करवाती है और शहरों के नाम बदलते रहती है।

योगी-मोदी सहित दिग्गज कर रहे प्रचार :

देश के कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सबसे ज्यादा मांग है। इसके अलावा देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी आज कई जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ और रीवा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। मोदी आज दोपहर 12 बजे झाबुआ और 4.05 बजे रीवा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उनके दौरे के चलते पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

हरदोई में पीएम की जनसभा को लेकर हुआ भूमि पूजन-भाजपा नेताओं ने जनसभा स्थल पर कराया भूमि पूजन ।

Desk
3 years ago

कैबिनेट विस्तार से पहले अब कलराज मिश्र ने दिया इस्तीफा

Kamal Tiwari
8 years ago

भदोही जिले में 12:00 बजे 24.92% फीसदी मतदान

kumar Rahul
8 years ago
Exit mobile version