Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

नोएडा के बाद लखनऊ होगा उत्तर प्रदेश का दूसरा आईटी हब बनेगा

नोएडा के बाद अब लखनऊ में भी आईटी के क्षेत्र में अपार संभावनायें तलाशने का काम प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया जा चुका है। उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज आई0टी0 सिटी लखनऊ में बन रहे एचसीएल कैम्पस के 150 प्रशिक्षणार्थियों के पहले बैच को सम्बोधित करते हुए कहा कि लखनऊ में एचसीएल कैम्पस की स्थापना से सूचना प्रौद्योगिकी (आई0टी0) के क्षेत्र में प्रदेश के नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इससे नगर एवं प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेगी और लोगों की माली हालत में सुधार आएगा। अखिलेश यादव के अनुसार समाजवादी सरकार के प्रयासों के चलते उत्तर प्रदेश को लेकर आई0टी0 सेक्टर की कम्पनियों की धारणा में बदलाव आ रहा हैakhilesh yadav

उन्होंने निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा लिए गए तमाम फैसलों का जिक्र करते हुए कहा कि व्यवस्था को बेहतर बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है, जिनमें बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ निवेश फ्रेण्डली नीतियां भी शामिल हैं। एचसीएल एवं शिव नाडर फाउण्डेशन के संस्थापक एवं चेयरमैन श्री शिव नाडर की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि एच0सी0एल0, आई0टी0 के क्षेत्र में देश ही नहीं बल्कि दुनिया में जाना पहचाना जाता है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस विश्वस्तरीय प्रतिष्ठान का प्रदेश से पुराना नाता है। नोएडा में एचसीएल के करीब 32 हजार कर्मचारी काम कर रहे हैं। लखनऊ में प्रतिष्ठान द्वारा नया कैम्पस स्थापित करने से यह सम्बन्ध और मजबूत होगा।

 

Related posts

लखनऊ वासियो को जल्द मिलेगी बिजली कटौती से राहत

kumar Rahul
8 years ago

लखीमपुर- गुलाब के फूल बांट रहे प्रत्याशी को हिरासत में लिया गया

kumar Rahul
8 years ago

कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के नोडल शिक्षकों को दिये गए लैपटॉप।

Desk
3 years ago
Exit mobile version