राजधानी लखनऊ में नहीं थम रहा है अवैध हॉस्पिटलों का कहर, थाना हसनगंज के मदनगंज खदरा में यूनानी डॉक्टर चला रहे है बिना राजिस्ट्रेशन के ए वन हॉस्पिटल दर्जनों हॉस्पिटल और खेल रहे हैं मरीजों की जान से, वही पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग भी हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है.
लखनऊ में नहीं थम रहा है अवैध अस्पतालों का कहर
