EVM वोटिंग मशीन पर प्रत्याशियों की लगने वाली फोटो रंगीन लगायी जाने, बसपा के चुनाव-चिन्ह हांथी की मूर्तियों को शहर और पार्कों में तत्काल ढका जाने, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर चर्चा करते हुए पार्टियों के प्रवक्ता बैकड्राप लगाकर लगातार पार्टियों के चुनाव-चिन्ह का प्रचार करते हैं लिहाज़ा तत्काल चेतावनी जारी करने की मांग को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग जनपथ विकास भवन हजरतगंज में शुक्रवार 13 जनवरी 2017 को दोपहर 2:00 बजे लोकतंत्र मुक्ति आन्दोलन के संयोजक प्रताप चन्द्र कार्यकर्ताओं के साथ सत्याग्रह करेंगे। वह चुनाव आयोग से इसकी लगातार मांग कर रहे हैं। परन्तु अभी तक आयोग नें उक्त कोई निर्देश नहीं जारी किया।
राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय पर शुक्रवार को करेंगे सत्याग्रह!
