Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Live: सुहेलदेव का नाम इतिहास के पन्नों से हटाया गया- सीएम योगी

Live CM Yogi Suheldev name was removed from history pages

Live CM Yogi Suheldev name was removed from history pages

राजधानी लखनऊ के लोक निर्माण विभाग के विश्वेश्वरैया सभागार में आज राजभर समाज सम्मेलन का आयोजन हुआ हैं. जिसकी शुरुआत प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने की. इस मौके पर योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर भी मौजूद रहे. जिन्होंने डिप्टी सीएम और महेंद्र नाथ पांडेय का सम्मान किया. इस दौरान अनिल राजभर ने कहा कि भाजपा के साथ ही पिछड़ों का हित संभव है.

सीएम योगी का संबोधन:

महापुरुषों ने देश के लिए योगदान दिया.

सुहेलदेव ने सालार गाजी की राह को रोका था

सालार गाजी महमूद गजनवी का भांजा था.

महमूद गजनवी ने भारत को लूटा था

कुछ लोग गोरी गजनवी को अपना आदर्श मानते हैं.

सुहेल देव ने राममन्दिर को सुरक्षित रहने में योगदान दिया था.

हम आज अपने महा पुरुषों क भूल गये हैं.

सुहेल्देव का नाम भारत के इतिहास के पन्नों से मिटाया गया.

इतिहास से छेड़छाड़ की शरारत गंभीर चिंतन का विषय होना चाहिए

भारत की व्यवस्था सुहेलदेव के तरह पर संचालित हो

चित्तौड़ा में सुहेलदेव का स्मारक बनना चाहिए ताकि भविष्य प्रेरणा ले सके.

लोहिया ने कहा था जिसे 100 साल बाद याद किया जाए वो ज़रूर महान रहा होगा

सुहेलदेव ने स्वाधीनता को अक्षुण रखने का काम किया था.

सपा-बसपा और कांग्रेस पर आरोप:

पिछड़ी सरकारों ने राजभर समाज का विकास नहीं क्या.

पीएम मोदी ने पिछड़ों को संवैधानिक दर्जा दिया.

पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया है.

यह 72 करोड़ पिछड़ी, अति पिछड़ी जातियों के लिए एक बड़ी जीत है.

इस देश के 72 करोड़ लोगों का ये सम्मान है.

इसके लिए सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए.

कांग्रेस और उसके सहयोगियों सपा बसपा ने इसे नही किया.

सपा बसपा कांग्रेस ने पिछड़ों पर ध्यान नहीं दिया.

सपा बसपा सरकार में छात्रवृत्ति नहीं मिलती हैं.

बच्चों को कोपी, किताब, जूते, बस्ते हम दे रहे.

बच्चों को शिक्षा देने का काम हम कर रहे.

सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा मिल रही.

पाठ्यक्रम में व्यापक परिवर्तन किया.

जिनके पास काम नहीं है, वो अफवाह फैला रहे हैं.

भाजपा सरकार ने गरीबों को घर दिया.

Related posts

सूबे के कई क्षेत्रों में आज भाजपा का ‘स्वाभिमान सम्मेलन’!

Divyang Dixit
8 years ago

2022 में सेक्युलर मोर्चा की सरकार आने पर पहलवानों का विशेष ख्याल: शिवपाल

Shivani Awasthi
7 years ago

जेवर एयरपोर्ट के लिए पीएम को कोविंद ने दिया धन्यवाद!

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version