Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बाराबंकी में वकीलों का बवाल: पुलिस पर चलाये ईंट पत्थर

Clash Between Advocates and Police in Barabanki

Clash Between Advocates and Police in Barabanki

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला में साथी की पिटाई से भड़के वकीलों ने आरोपित महिला दारोगा और दीवान के खिलाफ मारपीट, पर्स व मोबाइल छीनने का मुकदमा कराने की मांग को लेकर वकीलों ने कचहरी के सामने हाईवे जामकर उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ पुलिसकर्मियों को दौड़ाया और मीडियाकर्मियों से भी अभद्रता की। वार्ता करने पहुंचे एडीएम और एएसपी पर भी आक्रामक हो गए। वकील आरोपित दारोगा को निलंबित करने की भी मांग कर रहे हैं। उधर, दोपहर करीब डेढ़ बजे वकील और पुलिस आमने-सामने गए। वकीलों ने ईंट-पत्थर चलाए तो पुलिस ने लाठियां चटकाईं। बाइक सवार पुलिसकर्मी की गाड़ी में लाठियां मारी और उसे दौड़ाकर भगा दिया। खंभों पर लगे हाेर्डिंग तोड़-तोड़कर उसके डंडे लेकर प्रदर्शन शुरू हो गया।

जानकारी के अनुसार, फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के बचघरा मुहल्ला निवासी अधिवक्ता मनोज श्रीवास्तव अपने साले आशीष श्रीवास्तव के साथ बुधवार देर रात कार से लखनऊ से रामनगर जा रहे थे। कार चला रहे आशीष इसरो में वैज्ञानिक हैं। रात करीब एक बजे कोतवाली नगर के बस अड्डे तिराहे पर एक रोडवेज बस ने उनकी कार में टक्कर मार दी। इस पर मनोज ने 100 नंबर डाॅयल किया। आरोप है कि मौके पर पहुंचीं चौकी इंचार्ज बड़ेल शिखा सिंह ने वकील से अभद्रता करते हुए पिटाई कर दी। इसके बाद चालक सहित तीनों लोगों को कोतवाली ले गई। यहां चालक को बाहर बिठाया जबकि वकील व वैज्ञानिक को लॉकअप में डाल दिया। उसनका पर्स व मोबाइल भी छीन किया।

गुरुवार सुबह जानकारी होने पर जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और तमाम वकील कोतवाली पहुंचे। यहां वकील और उनके रिश्तेदार पर शांतिभंग की कार्रवाई की जानकारी मिली। इससे खफा वकीलों ने मनोज की ओर से दारोगा शिखा सिंह के खिलाफ तहरीर दी। मुकदमा दर्ज करने से आनाकानी करने पर वकीलों ने हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। रोडवेज बस रोक ली जिसके सारे यात्री व चालक परिचालक बस छोड़कर चले गए। एडीएम संजय गुप्ता, एएसपी एके शर्मा, सीओ राजेश यादव वार्ता करने पहुंचे तो वकीलों ने मुकदमा दर्ज करने और दारोगा को हटाने तक बात करने से मना कर दिया। इस दौरान एडीएम व एएसपी से धक्का मुक्की किए जाने की भी बात कही जा रही है। पीछे से कुछ अराजकतत्वों ने डंडे भी फेंके। अधिकारी दारोगा को हटाने व जांच के बाद लाइन हाजिर करने की बात कह रहे थे, लेकिन अधिवक्ता अपनी मांग पर अड़े थे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

कुवैत में फंसे भारतीय का वीडियो वायरल, PM मोदी से लगाई गुहार!

Sudhir Kumar
8 years ago

चौथे चरण की समाप्ति के बाद उपचुनाव आयुक्त की प्रेस कांफ्रेंस!

Kamal Tiwari
8 years ago

विधानसभा के नए सदस्यों का आज का कार्यक्रम, सीएम रहेंगे मौजूद!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version