Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों का सामान राख, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू।

Unnao2

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों का सामान राख, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू।

 

Unnao- सदर तहसील क्षेत्र के बजारहा खेड़ा में शॉर्ट सर्किट से एक महिला के घर मे आग लग जाने से 50 हजार नगदी सहित लाखों रुपए का समान जल कर राख हो गया।महिला ने बताया कि गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।जिसकी अनुमति कीमत 3 लाख रुपए से भी अधिक है।सूचना पर पहुँची फायर ब्रिगेड ने एक घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

 

Unnao1
Unnao1

उन्नाव सदर तहसील क्षेत्र के बजारहा खेड़ा के मजरे दुआ निवासी शांति पत्नी सिद्धेश्वर के घर मे अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।छप्पर में लगी आग ने देखते ही देखते पूरे घर को चपेट में ले लिया।घर मे मौजूद शांति ने बेटियों के साथ घर से बाहर भाग कर जान बचाई।आग की लपटों को देख कर पहुँचे ग्रमीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी ।जिससे ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची दमकल टीम ने एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक शांति देवी की गृहस्थी पूरी तरह राख में बदल चुकी थी।

शांति देवी ने बताया कि 50 हजार नगद,दोनों बेटियों के जेवर,कपड़े, सहित सारा सामान जलकर राख हो गया।शांति ने बताया कि बेटी अंशु की शादी तय है।दहेज के लिए कर्ज लेकर पैसे घर मे रखा थे।करवा चौथ पर दो बेटियां किस्मत, पायल भी घर मे थी जिससे उनका भी जेवर जल गया है।

ग्रामीण बताते हैं कि शांति के पास डेढ़ बीघा जमीन है।जिसमे खेती कर वह अपनी और बेटियों का जीवन पाल रही थी।पति की मौत पहले ही हो चुकी है जिससे घर की माली हालत खराब है।पांच बेटियों में से शांति ने अभी दो बेटियों जी शादी की है।आग लगने शांति की गृहस्थी जल गई है ऐसे में उसके सामने छत और रोटी का विकराल संकट खड़ा हो गया है।

Related posts

सीएम अखिलेश यादव के समर्थन में आया सपा का यह सांसद!

Shashank
9 years ago

वीडियो: यहां BJP नेताओं ने शुरू की बगावत, लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव!

Sudhir Kumar
8 years ago

10 साल बाद लोकसभा चुनाव लड़ेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

Shashank
7 years ago
Exit mobile version