Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

फूलपुर सीट से कौशलेन्द्र सिंह भाजपा प्रत्याशी

फूलपुर सीट से कौशलेन्द्र सिंह भाजपा प्रत्याशी

फूलपुर सीट से कौशलेन्द्र सिंह भाजपा प्रत्याशी

भाजपा ने लोकसभा उपचुनाव के लिए फूलपुर सीट से कौशलेन्द्र सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है। बीएचयू से एमकाम की पढ़ाई करने वाले कौशलेन्द्र को संघ का आर्शीवाद प्राप्त है। इससे पहले कौशलेन्द्र भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर वाराणसी के मेयर भी रह चुके है। मेयर बनने के बाद इन्होंने अवैध बुचड़खाने बंद करवा दिया था, जिसके बाद ये संघ की नजर में आ गए थे।

बताते चलें कि कौशलेन्द्र सिंह का जन्म मिर्जापुर जिले में 1975 हुआ था। इन्होंने बीएचयू से बीकाॅम की की डिग्री हासिल किया है। पढ़ाई के दौरान ये संघ से जुड गए। कौशलेंद्र सिंह 2006 से 2012 तक वाराणसी के मेयर रहे है। कौशलेंद्र सिंह ने मेयर बनने के बाद वाराणसी में कई सारे महत्वपूर्ण कार्य किए है। मेयर के रूप में जो महत्वपूर्ण काम किये उसमें वाराणसी में अवैध बूचड़ खानों को बंद करने की पहल की थी। इनसे पहले या बाद भी किसी मेयर ने इस विषय पर बोलना भी उचित नही समझा था। बूचड़ खाने को बंद करने की पहल से ये संघ के नजरों में आये थे। बीते लोकसभा चुनाव में इन्हें मिर्जापुर से टिकट मिलना तय था लेकिन भाजपा के गठबंधन हो जाने के कारण वो सीट अपना दल के प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल को दे दिया गया। बताया जा रहा है कि कुर्मी बिरादरी में कौशलेन्द्र की अच्छी पकड़ है और यह एक स्वच्छ छवि के व्यक्ति है।

उपेंद्र दत्त शुक्ला होंगे गोरखपुर सीट के भाजपा प्रत्याशी

 

संघ से जुडे़ है कौशलेन्द्र

बता दें कि कौशलेन्द्र का जन्म मिर्जापुर में हुआ था तथा यह वाराणसी के मेयर भी रह चुके है। कौशलेन्द्र एक स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति हैं तथा इनकी पकड़ कुर्मी बिरादरी में बहुत ही अच्छी है। 2006 से 2012 के बीच मेयर रहने के दौरान इन्होंने वाराणसी में अवैध बूचड़ खानों को बंद करने की पहल की थी। इनसे पहले या बाद भी किसी मेयर ने इस विषय पर बोलना भी उचित नही समझा था। बूचड़ खाने को बंद करने की पहल से ये संघ के नजरों में आये थे। कौषलेन्द्र बीएचयू से एमकाॅम की पढाई का चुके हैं तथा उसी समय से संघ से जुडे़ हुए है।

फूलपुर उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी ने किया नामांकन

 

 

Related posts

ट्रैक्टर ट्राली व वैन की हुई ज़बरदस्त टक्कर। वैन में सवार 7 लोग शादी समारोह में शिरकत करने आ रहे थे। 7 लोग हुए ज़ख़्मी। तीन की हालत बेहद नाजुक। निजी अस्पताल में भर्ती। थाना चाँदपुर के बाई पास रो

Ashutosh Srivastava
7 years ago

यूपी बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए सड़क का निर्माण किया जायेगा : केशव मौर्य

Bhupendra Singh Chauhan
7 years ago

जागरूकता के बाद वैक्सीनेशन के लिए पहँचे लोग,समाजसेवी अनुज यादव ने कैम्प लगवाकर कराया ग्रामीणों का वैक्सीनेशन।

Desk
4 years ago
Exit mobile version