Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जलाभिषेक करते समय नदी में तीन किशोरों की डूबकर मौत

Three Minor Boys Drowned in Kuwano River

Three Minor Boys Drowned in Kuwano River

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिला में कजरी तीज पर भगवान् भोले का जलाभिषेक करने गए तीन किशोरों की नदी में नहाते समय डूबकर मृत्यु हो गई। घटना के दौरान एक किशोर को लोगों ने नदी में छलांग लगाकर बचा लिया उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस दुखद हादसे की खबर मिलते ही इलाके में कोहराम मच गया। सभी नदी को तरफ दौड़ पड़े। जरा सी देर में मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों किशोरों का शव बाहर निकलवाकर अस्पताल में भर्ती कराया, यहां डॉक्टरों ने तीनों किशोरों को मृत घोषित कर दिया। मासूमों के घर में कोहराम मचा हुआ है। थानाध्यक्ष धानेपुर अतुल चतुर्वेदी ने बताया कि तीनो बच्चे धानेपुर थाना क्षेत्र के बाबागंज के रहने वाले थे, जबकि जहां घटना हुई है वह स्थान बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के तहत आता है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]बच्चों की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में मचा कोहराम [/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, मामला धानेपुर थाना क्षेत्र के कुआनों नदी के गुमड़ी घाट का है। यहां बाबागंज कस्बे के रहने वाले विजय मोदनवाल का बेटा हिमांशु (15), राधेश्याम का बेटा शेखर (14) व रेतवागाडा गांव के मजरे इमलिहवा के रहने वाले जगप्रसाद का बेटा शिवा (16) और विकास (14) अपने कई साथियों के साथ बुधवार सुबह घर से निकले। कजरी तीज के मौके पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए सभी बच्चे जल लेने कुआनों नदी के गुमड़ी घाट पर पहुंचे। वहां जल भरने से पहले सभी नहाने के लिए नदी मे उतर गए।

इसी दौरान हिमांशु, शेखर व विकास गहरे पानी मे डूबने लगे। शिवा का कहना है कि जब उसने अपने भाई विकास समेत अन्य बच्चों को डूबता देखा तो शोर मचाते हुए उन्हे बचाने के लिए पानी मे छलांग लगा दी। लेकिन गहराई अधिक होने के कारण वह खुद भी पानी में डूबने लगा। सबको डूबता देख अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और शिवा समेत अन्य तीनो बच्चों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल भिजवाया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही हिमांशु, शेखर और विकास ने दम तोड़ दिया जबकि शिवा का इलाज चल रहा है। बच्चों की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र मे कोहराम मच गया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

तस्वीरें: दुर्गा-पूजा के लिए सजने लगे पंडाल, भरे जाने लगे रंग!

Divyang Dixit
8 years ago

सपा शासन में 500 करोड़ के घोटाले पर परदे की तैयारी, दौराला महायोजना के आरोपी करेंगे योजना का एप्रूवल, शासन को गुमराह कर चुके आरोपी अफसरों की साजिश, स्वीकृति के बाद हाईकोर्ट के डंडे से बच सकेंगे अफसर, आपत्ति करने वाले समिति के निदेशक को हटाया गया, महायोजना में ग्रीनबेल्ट खत्म कर कमाए गए 500 करोड़, 13 बिल्डरों की दर्जनों योजनाओं के नक्शे हुए थे एप्रूव्ड, 16 जनवरी को लखनऊ में महायोजना के एप्रूवल की तैयारी।

Ashutosh Srivastava
8 years ago

10 हजार का इनामी बदमाश आनंद यादव गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ ने गोरखपुर से की गिरफ्तारी, कुख्यात प्रदीप सिंह गैग का सक्रिय सदस्य है आनंद यादव, जमीन कब्जाने के दौरान पुलिस टीम पर की थी फायरिंग, मौके से हुआ था फरार, गैंगस्टर मामले में चल रहा था फरार, गिरोह के लिए जमीन कब्जाना, लोगो को धमकाने का करता था काम, अरोपी के पास से असलहा भी बरामद।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version