Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कैराना-नूरपुर उपचुनाव Live: गठबंधन के सामने भाजपा पिछड़ी

kairana noorpur bypoll live counting bjp losing sp rld bsp alliance

kairana noorpur bypoll live counting bjp losing sp rld bsp alliance

उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा उपचुनाव और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना जारी हैं. ये दोनों ही सीटों पर जीत यूपी की राजनीति के लिए काफी अहम् हैं. मतगणना में आ रहे परिणामों से भी साफ़ हो रहा हैं कि ये चुनाव भाजपा बनाम गठबंधन का हैं. जिसमे भाजपा पिछड़ती नज़र आ रही हैं.

कैराना लोकसभा उपचुनाव:

कैराना में भाजपा के ख़िलाफ सपा ने आरएलडी के साथ गठबंधन किया. कैराना लोकसभा उपचुनाव के लिए आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम बेगम को चुनाव मैदान में उतारा गया.

आज मतगणना में गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन को 122620 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह को 82524 वोट मिले.

तबस्सुम हसन 40096 वोट से आगे चल रही हैं.

अपडेट्स: कैराना लोकसभा से प्रत्याशी मृगांका सिंह को 212845 वोट मिले.

अपडेट्स: कैराना लोकसभा से आरएलडी प्रत्याशी तबस्सुम बेगम अभी भी बढ़त पर हैं. तबस्सुम 55449 वोट से आगे हैं.

नूरपुर विधानसभा उपचुनाव:

वहीं नूरपुर विधानसभा उपचुनावों में अभी तक हुई मतगणना में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नईमुल हसन को 53771 वोट मिले है. उनका मुकाबला भाजपा की अवनि सिंह से हैं. भाजपा प्रत्याशी अवनी सिंह को 48589 वोट मिले.

14वें राउंड तक सपा प्रत्याशी नईमुल हसन भाजपा की अवनि सिंह से 5182 वोट से आगे चल रहे हैं.

गठबंधन की ताकत के सामने विफल भाजपा:

कर्नाटक के बाद अब यूपी के कैराना और नूरपुर में भी भाजपा गठबंधन के सामने कमजोर पढ़ते नजर आ रही हैं. खुद सीएम योगी ने इन चुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए कई रैलियां की.

इतना ही नहीं मतदान से एक दिन पहले पीएम मोदी ने भी बागपत में जनसभा की . हालाँकि उस जनसभा का उद्देशय एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करना था. लेकिन भाजपा ने पीएम के इस दौरे को उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए इस्तेमाल किया.

लेकिन इन रैलियों का असर भी विपक्षियों के गठबंधन के सामने बेअसर होता नज़र आ रहा हैं.

नूरपुर Live: 13वें राउंड तक नईमुल हसन 5308 वोट से आगे

Related posts

युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर लगेगी रासुका- योगी आदित्यनाथ

Sudhir Kumar
6 years ago

ममता हुई कलंकित झाड़ियों में फेंकी नवजात बच्ची ।

Desk
3 years ago

एडीजी लखनऊ जोन राजीव कृष्ण का बयान- जोन में कानून व्यवस्था सामान्य, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलर्ट रहने की जरूरत। फैजाबाद संवेदनशील जिला,। एफआईआर दर्ज न करने की मिल रही शिकायत, जल्द सब कुछ होगा ठीक, विवेचनाओं को निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version