Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

चिनहट थाने के पास दुर्गा मंदिर में लाखों की चोरी, सोती रही पुलिस

Jewelry Stolen from durga mandir

राजधानी में बदमाशों का तांडव लगातार जारी है। हत्यारों, लुटेरों के अलावा चोरों के भी हौसले बुलंद हैं। ये मकान का ताला तोड़कर तो दूर भगवान का घर भी नहीं छोड़ रहे हैं। बीते दिनों जुग्गौर गांव में हुई डकैती के मामले में पुलिस किसी नतीजे पर पहुंंच भी नहीं पायी थी कि नए साल के तीसरे दिन बेखौफ चोरों ने चिनहट कोतवाली के बगल में स्थित दुर्गा मंदिर में मंगलवार की रात धावा बोलकर सोन के जेवरात व तानपात्र चोरी कर पुलिस चौकसी पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए।(Jewelry Stolen from durga mandir)

खास बात यह रही कि घंटे भर मंदिर में बदमाश आतंक मचाते रहे और पुलिस को इसकी जरा भी भनक नहीं लग सकी। सूचना मिलने के इंस्पेक्टर चिनहट रवीन्द्र नाथ राय मौके पर पहुंच कर छानबीन की, लेकिन चोरों का कुछ सुराग नहीं लग सका है। वहीं मंदिर में हुई चोरी को लेकर भक्तों में खासा नाराजगी है। उनका आरोप है कि कोतवाली के बगल में वारदात हो गई और पुलिस सोती रही।

दुर्गा जी की प्रतिमा से सोने के गहने चोरी (Jewelry Stolen from durga mandir)

जानकारी के मुताबिक, चिनहट कोतवाली के बगल में मातेश्वरी मंदिर, भगवान हनुमान जी की मंदिर के अलावा भगवान गणेश जी का मंदिर है। इन मंदिरों के अलग-अलग पुजारी हैं, जिसमें दुर्गाजी की मंदिर में अजोरा देवी पांडेय पुजारी हैं। पुजारी अजोरा देवी के मुताबिक वह मंगलवार की रात करीब 12 बजे के बाद सोने के लिए गई थीं। जबकि अन्य मंदिरों के पुजारी भी अपने-अपने कमरे में चले गए थे कि देर रात चोर मंदिर परिसर में दाखिल हुए और दुर्गाजी के गले गले से सोने का हार, नथुनी व मंदिर में रखा दानपात्र चोरी कर ले गए।

बताया गया कि बुधवार की सुबह भक्त मंदिर में दर्शन करने के लिए आए तो देखा कि दुर्गाजी के शरीर से पूरा जेवर गायब है और दानपात्र का ताला टूटा है। यह माजरा देख भक्तों ने इसकी खबर पुजारी अजोरा देवी को दी। अजोरा के मुताबिक, उन्होंने बगल में मौजूद कोतवाली में सूचना दी। उनका कहना है कि बगल में कोतवाली फिर भी पुलिस करीब आधे घंटे बाद मंदिर में आयी।

गणेश जी मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा था

देर रात तक मंदिर परिसर में कारीगर और मजूदर काम कर रहे थे, जबकि मंदिरों के पुजारी भी करीब 12 बजे के बाद तक जागते रहे। सवाल है कि जिस मंदिर का गेट करीब 11 बजे के बाद बंद हो जाता है तो चोर किस रास्ते से मंदिर परिसर में दाखिल हुए? कोतवाली की ओर से फांद कर आए तो वहां पर हर समय पुलिस मौजूद रहती है? कहीं चिराग तले अंधेरा तो नहीं? इंस्पेक्टर चिनहट रवीन्द्र नाथ राय के मुताबिक इस मामले में कई बिंदुओं पर पड़ताल कर चोरों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। (Jewelry Stolen from durga mandir)

Related posts

लखनऊ: यूपी में बड़ी वारदात करने की फिराक में था जैश-ए-मोहम्मद

UP ORG DESK
6 years ago

‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत डिप्टी सीएम शर्मा झाँसी में!

Divyang Dixit
8 years ago

आजमगढ- गठबंधन से एनडीए को घबराने की जरूरत नही – मंत्री ओमप्रकाश राजभर

UP ORG DESK
6 years ago
Exit mobile version