Copyright @ UttarPradesh.ORG In the market, the car entered in vegetable shop, four people badly injured
जौनपुर: बाजार में कार अनियंत्रित होकर सब्जी की दुकान में घुसी, चार लोग बुरी तरह से घायल
- पूरी घटना उस समय जनपद के सुजानगंज में घटित हुई जब सभी रोजमर्रा की तरह बाजार में अपनी अपनी जरूरत की चीज़ों की खरीददारी क्र रहे थे।
- अचानक एक कार अनियंत्रित हो जाती है देखते देखते चार पर अपना कहर ढा जाती है।
- बता दे सुजानगंज स्थानीय थाना क्षेत्र के शांतिनगर बाजार में कार अनियंत्रित होकर सब्जी के दुकान में घुस गई ।
- जिससे मौके पर मौजूद चार लोग बुरी तरह घायल हो गए थे।
- वही आनन फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
- जहाँ हालत गम्भीर देखते हुए हुए एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था
वही घटना में एक की मौत भी हो चुकी थी
- प्राप्त जानकारी के अनुसार शांतिनगर बाजार में शाम को खरीददारी करने गए सौरभ दुबे पुत्र दिनेश दुबे ,मोबिन (30)निवासी फूलपुर ,राममिलन 30 निवासी घुरिपुर ,तथा राधेगुप्त 65 निवासी रायपुर चवरवा ,बुरी तरह घायल हो गए ,
- जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थकेंद्र सूजानगंज लाया गया।
- जहा से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इन सभी मे राधेगुप्ता की हालत ज्यादा खराब थी वही तड़के सुबह मिली जानकारी के अनुसार राम मिलन पटेल पुत्र मतोली (45), राधे गुपता 65 कि मौत इलाज के दौरान हो गयी जिससे गुस्साए ग्रामीणों व परिवारवालों ने सुजानगंज बदलापुर रोड पर शव रख विरोध जाहिर कर रहे वही सुरक्षा के लिए से भारी पुलिस बल भी तैनात कर दी गई है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें