Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अयोध्या में खेत की रखवाली कर रहे एक बुजुर्ग किसान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई।

Ayodhya crime news

Ayodhya crime news

अयोध्या में खेत की रखवाली कर रहे एक बुजुर्ग किसान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई।

हत्यारों ने सिर को गायब कर दिया है। पुलिस को मौके से केवल धड़ बरामद हुआ है। घरवालों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए कई लोगों को कस्टडी में लिया है जबकि मुख्य आरोपी फरार हो गया है। मामला थाना मवई के सैमसी गांव का है जहां पर 7 मई की देर रात खाना खाकर बुजुर्ग किसान रामनाथ खेत की रखवाली करने गया था लेकिन सुबह उसका लहूलुहान धड़ मिला। सिर गायब था। मृतक किसान रामनाथ के भाई रामकेवल व भतीजे रामबरन ने बताया कि आरोपी दुखई कई दिन से कुल्हाड़ी लेकर खेत के आसपास घूम रहा था और गाली दे रहा था।

भतीजे रामकेवल ने बताया कि उसने अपने चाचा को मना किया था कि आज वह खेत की रखवाली करने ना जाए आज वह खुद चला जाएगा लेकिन चाचा ने कहा कि खेत की रखवाली करने वही जाएगा और सुबह उसका रक्तरंजित धड़ मिला। बताया जाता है कि दुखई के परिवार वालों का आरोप था कि मृतक रामनाथ ने तंत्र मंत्र की विद्या से उसकी लड़की पर भूत प्रेत कर दिया था।जिसको को लेकर दुखई मृतक रामनाथ से नाराज चल रहा था और उसकी हत्या के लिए कुल्हाड़ी लेकर कई दिन से खेत के आसपास घूम रहा था।

आरोप है कि मौका मिलते ही 7 व 8 मई की रात में जब किसान रामनाथ सो रहा था तो दुखई ने उस पर हमला कर दिया और कुल्हाड़ी से उसका सर धड़ से अलग कर दिया।और शव की पहचान न होने पाए इसके लिए उसने सिर को ही गायब कर दिया। पुलिस उसके सिर को तलाश कर रही है कि कहीं आसपास झाड़ी या तालाब में उसने सिर को फेंका होगा।फिलहाल अभी तक पुलिस को ना तो सिर मिला है और ना ही आरोपी दुखई। सीओ रुदौली राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि गांव के ही दुखई पर हत्या का आरोप है टीम लगाकर उसकी तलाश की जा रही है।मामले की जांच में पूछताछ करने के लिए कई लोगों को कस्टडी में लिया गया है।

Report : Vinod

Related posts

नक्सल क्षेत्र में चंदौली पुलिस की नेक पहल!

Mohammad Zahid
8 years ago

नकल माफिया फिर हुए हावी, नकल कराने का यूपी में सबसे पहली बार नया तरीका किया इज़ाद, परीक्षा से 12 घण्टे पहले इंटरमीडिएट के भौतिक विज्ञान के द्वितीय प्रश्न पत्र का हस्तलिखित कापी बाजार में हुआ उपलब्ध, पेपर मिलान में 35 में से 16 नंबर के सवाल मीले सही, जिला प्रशासन की तैयारियो की खुली पोल, जिले के सभी सेंटर पर सीसीटीवी के सामने खुले पेपर के पैकेट, जांच में जुटा जिला प्रशासन, जिला विद्यालय निरीक्षण ने यूपी बोर्ड को भेजा रिपोर्ट, परीक्षा निरस्त करने की की संसूति ।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

छात्रों ने कैंडल जलाकर दी BRD में मृतक बच्चों को श्रद्धांजलि!

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version