Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

खबर का असर: PM आवास योजना में भ्रष्टाचार की जाँच करने पहुंचे CDO

Impact of news: CDO access to check corruption in PM housing scheme

Impact of news: CDO access to check corruption in PM housing scheme

जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एनडीए सरकार के शासन काल में भ्रष्टाचार मुक्त बनाने और गरीबों को सीधे योजनाओं का लाभ दिये जाने के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अमेठी में इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है। न तो भ्रष्टाचार पर लगाम लग पा रही है और न ही गरीबों को योजनाओं का लाभ बिना सुविधा शुल्क दिये नहीं मिल पा रहा है।

क्या है मामला-

मामला अमेठी जनपद के विकासखण्ड मुसाफिरखाना के जमुवारी गाँव का है। जहां पर पंचायत मित्र व ग्राम प्रधान पर आरोप लगा की जमुवारी ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आवासहीन गरीबों को आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारम्भ किया था।

ये भी पढ़ेंः महिला दिवस: twitter पर डीजीपी Live आये, महिलाओं से की ‘मन की बात’

योजना देने के नाम पर शुरू हो जाती है सौदेबाजी-

ग्रामीणों का आरोप है यह योजना जमुवारी गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। मुसाफिरखाना ब्लाक के कुछ अधिकारियों से मिली भगत कर पंचायत मित्र व ग्राम प्रधान द्वारा इस योजना का लाभ देने के नाम पर जमकर वसूली की जा रही है। पहले से ही ग्रामीणों से योजना का लाभ देने के नाम पर सौदेबाजी शुरू हो जाती हैं। हिन्दू युवा वाहिनी अमेठी के जिला प्रभारी अभय सिंह नारे ने मुख्यमंत्री को दिए गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि पीएम आवास आवंटन के लिए ग्राम प्रधान ने ग्रामीण से सत्यनाम पुत्र राम पाल व पितंबर पुत्र पल्लर से 15-15 हजार, रामहेत सरोज पुत्र भागीरथी सरोज से 6200, जोगूराम पुत्र गोपी 11000 रुपये व लालजी पुत्र लुटावन से 10000 रुपये की लिए है ।

रुपये न देने पर कोई कारण बता रोक देते हैं किश्त-

आरोप है कि जैसे ही इस योजना का पैसा लाभार्थी के खाते में आ जाता है तो ग्राम प्रधान व पंचायत मित्र के माध्यम से प्रति किश्त हजारों रुपये के हिसाब से वसूल किया जाता है। और यदि किसी लाभार्थी द्वारा पैसा नहीं दिया जाता तो उसकी अगली किश्त कोई कारण बता रोक दिया जाता है। ग्रामीण सत्यनाम(50वर्ष) सुत रामलाल निवासी जमुवारी ने आरोप लगाया कि जमुवारी ग्राम सभा के पंचायत मित्र ने गुमराह कर दूसरी किश्त दिलाने के एवज में 15 हजार रुपए की वसूली की है। बताया जा रहा है कि जो लाभार्थी पंचायत मित्र को पैसा नहीं देते है उनकी दूसरी किश्त रोक ली जाती है ।

ये भी पढ़ेंः डॉयल 100 की गाड़ियों में महिला पुलिसकर्मी तैनात, DGP ने दिखाई हरी झंडी

सीडीओ ने निरीक्षण कर दिया कार्यवाही का भरोसा –

वहीं, कल हमारी खबर प्रकाशित होने के बाद आज महकमे में हड़कम्प मच गया। जब जिले के मुख्य विकास अधिकारी अमेठी राहुल सिंह ने जमुवारी ग्राम में जमीनी निरीक्षण कर शिकायतकर्ताओं से रूबरू हुए। मामले को गम्भीरता से लेते हुए शिकायतकर्ताओं को उचित कार्यवाही का भरोसा दिया। वहीं दूसरी ओर अब ग्रामीण शिकायतकर्ताओं का कहना की सीडीओ अमेठी से बात करने के बाद हम आशान्वित हो गए है ।

Related posts

तो इस कारण, यूपी सीएम बन सकते है मनोज सिन्हा!

Shashank
8 years ago

सिद्धार्थनगर। हत्या की दोषी महिला को आजीवन कारावास

kumar Rahul
8 years ago

विवेक हत्याकांड का देर रात फिर हुआ क्राइम सीन रिक्रिएशन

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version