Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सपा सरकार में पला-बढ़ा अवैध असलहा उद्योग हुआ चौपट

Illegal weapons industry rakesh tripathi bjp spoken persian

rakesh tripathi bjp spoken persian

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने विधानसभा में कानून व्यवस्था के मसले पर सपा के हंगामे को नाटक करार दिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी योगी सरकार की अपराध और अपराधियों पर सख्ती से नाखुश है। पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार की सरपरस्ती में उत्तर प्रदेश में अवैध असलहा उद्योग पला-बढ़ा था अवैध हथियारों की सुलभ उपलब्धता से उप्र क्राइम प्रदेश बन गया था।

अपराधी पुलिस पर गोली चलाने से भी परहेज नहीं करते थे। बदमाशों के बुलन्द हौसले को अवैध हथियारों ने अधिक दुस्साहसी बना दिया था। भाजपा सरकार बनने के बाद अवैध हथियारों की फैक्ट्रियों के विरूद्ध पुलिस ने व्यापक अभियान चलाया, जिसके परिणाम स्वरूप पिछले 9 महीनों में 154 अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों को पुलिस ने छापा मारकर बंद कराया।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के अपराध नियंत्रण की इच्छाशक्ति को कठोरता से लागू कराते हुए उप्र पुलिस ने 37 खूंखार अपराधियों को एन्काउण्टर में मार गिराया। वहीं 1853 ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया जिन पर पहले से ही ईनाम घोषित था। संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अवैध हथियारों पर लगाम लगाना जरूरी था और अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों पर कड़ाई बरतने से क्राइम ग्राफ नीचे आया है।

अब तक पुलिस कार्यवाही में 12,732 अवैध देशी पिस्टल, 527 अवैध देशी रिवाल्वर, 141 अवैध देशी बन्दूक, 105 अवैध देशी रायफल, 03 स्टेनगन/कार्बाइन, 1392 देशी बम बरामद हुए है। पुलिस कार्यवाही में ही 5950 डेटोनेटर, 1 एसएलआर और 25,669 फैक्ट्री निर्मित अवैध कारतूस भी बरामद हुए है।

उन्होंने कहा कि अवैध हथियारों की इतनी बड़ी बरामदगी यह बताने के लिए पर्याप्त है कि पिछली सरकार में अपराध और अपराधियों ने कितनी गहरी जड़े जमा ली थी। पुलिस की प्रभावी कार्यवाही से परेशान लोग सदन में हंगामा मचा रहे हैं लेकिन जनता सुकून महसूस कर रही है। अपराध और अपराधियों के विरूद्ध अभियान निरन्तर जारी रहेगा। भू-माफिया, शराब माफिया, नकल माफिया, खनन माफिया सहित अवैध हथियारों के तस्करों पर योगी सरकार प्रभावी कठोर कार्यवाही कर रही है।

Related posts

बाढ़ पीड़ितों को वायु सेना कुछ इस तरह पहुँचा रही राहत!

Vasundhra
8 years ago

सीएम योगी खेलेंगे लट्ठमार होली, ब्रज में उड़ेगा फाग

Sudhir Kumar
7 years ago

सीएम योगी आदित्यनाथ आज अमरोहा और बुलंदशहर दौरे पर

Bharat Sharma
7 years ago
Exit mobile version