Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अवैध खनन को नहीं रोक पा रहा प्रशासन

खान निरीक्षक पर गोली चलाये जाने के मामले में 10 दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी नही

खान निरीक्षक पर गोली चलाये जाने के मामले में 10 दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी नही

रामसनेहीघाट बाराबंकी पुलिस व राजस्व तथा खनन विभाग की शह पर बिना रॉयल्टी व अनुमति के सैकड़ों ट्राली मिट्टी खनन धड़ल्ले से चल रहा है. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि एक मानक विहीन विद्यालय में डाली जा रही मिट्टी पर प्रशासन भी कुछ नहीं कर पा रहा।

मामला दरियाबाद शिक्षा क्षेत्र गौकुला का है. बताया जा रहा है कि एक विद्यालय में बिना अनुमति व रॉयल्टी के सैकड़ों ट्राली मिट्टी डाल कर गड्ढानुमा मैदान को पाट डाला गया. किन्तु खनन विभाग व पुलिस तथा राजस्व विभाग अपनी आर्थिक पूर्ति करके इस अवैध खनन को नहीं रोक सके।

आश्चर्य तो इस बात का है कि भिटरिया-दरियाबाद सड़क किनारे चल रहे विद्यालय में ट्राली लदी मिट्टी बेरोक टोक डाली जा रही थी. किन्तु पुलिस व राजस्व विभाग व खनन विभाग सैकड़ो ट्राली मिट्टी डाल दी गई. परंतु मिटटी कहा से आई और क्या कोई लिखित अनुमति ली थी. इसकी भी जांच करना मुनासिब नही समझा.

Related posts

दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़ी, एक युवक की मौत

kumar Rahul
8 years ago

KGMU माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कल जाँच किये गए 3801 सैम्पल में 134 पॉजीटिव

Desk Reporter
5 years ago

तीन तलाक के बाद विवाहिता को छत से फेंका, हालत गंभीर, इलाज के लिए भेजा गया जिला चिकित्सालय, मेरठ के गढ़ में हुआ था निकाह, पति पर तीन तलाक के बाद छत से फेंक कर हत्या करने का आरोप, घायल विवाहिता को उसके मायके भिजवाया, मुज़फ्फरनगर के खतौली में हैं पीड़िता का मायका, महिला थाने में परिजनों ने शिकायत की दर्ज.

Ashutosh Srivastava
8 years ago
Exit mobile version