Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्रतापगढ़: जमीनी विवाद में पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या

Husband and Wife Shot Dead in Land Dispute

Husband and Wife Shot Dead in Land Dispute

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला में दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां जमीनी विवाद में दबंगों ने पति-पत्नी की सरेबाजार गोली मरकर बेरहमी से हत्या कर दी। गोली चलने से इलाके में दहशत फैल गई। गोली लगते ही पति-पत्नी जमीन पर गिर गए और तड़पने लगे। दो लोगों के खून से लथपथ शव पड़े देख सभी के होश उड़ गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर कप्तान पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम, फिंगर प्रिंट दस्ता और डॉग स्क्वॉड ने भी पड़ताल के बाद साक्ष्य एकत्र किये। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए। कप्तान ने थाना प्रभारी को तत्काल घटना के खुलासे के निर्देश दिए हैं। वहीं इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]पुलिस ने शिकायत के बाद भी नहीं की कार्रवाई[/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, घटना अंतु थाना क्षेत्र के गड़वारा बाजार की है। गड़वारा बाजार निवासी पति दिनेश सिंह और पत्नी प्रीतम सिंह का घर के बगल में ही प्लाट है। जिसे दबंगों ने फर्जी बैनामा करवाकर कब्ज़ा कर लिया था। इसको लेकर पहले भी दोनों पक्षों में लड़ाई हो चुकी थी। आज एक बार फिर दबंग मृतक के घर पहुंचे और दिनेश सिंह को मारने लगे। बीच-बचाव करने आई पत्नी को भी दबंगों ने पीटा। इसके बाद दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक दंपत्ति ने जमीन विवाद में दबंगों के खिलाफ पहले भी शिकायत की थी। उस समय पुलिस ने मामले को गंभीरता से न लेते हुए रफा-दफा करा दिया। बताया जा रहा है आरोपी का नाम भी दिनेश ही है जो पूर्व की सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे शिवाकांत ओझा का करीबी माना जाता है। फिलहाल पुलिस अब इस डबल मर्डर की गुत्थी सुलझाने में लगी है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने पहले कसे कार्रवाई कर दी होती तो ये नौबत ना आती।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

झांसी: कुशवाहा समाज केवल वोट बैंक के लिए: दीपमाला कुशवाहा

Shivani Awasthi
7 years ago

एससी एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में रोकी ट्रेन, मेजा इलाके में सपा-बसपा कार्यकर्ताओं ने रोकी जम्मूतवी मूरी एक्सप्रेस, ट्रेन पर चढ़कर कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी, मेजा स्टेशन पर ट्रेन रोके जाने से थोड़ी देर के लिए बाधित हुआ दिल्ली हावड़ा रेल रुट.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लखनऊ बना ‘कश्मीर’, अभद्रता करने से रोकने पर CRPF को पीटा!

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version