Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

ऑनर किलिंग: बरेली में पिता और भाई ने की बेटी की बेरहमी से हत्या

honor killing bareilly father and brother kill their daughter

honor killing bareilly father and brother kill their daughter

कानून में सख्ती के बाद भी ऑनर किलिंग जैसी घटनाएँ कम होने का नाम नही ले रही. इसी कड़ी में एक और ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमे पिता और भाई ने अपनी बेटी को सिर्फ इस लिए मौत के हवाले कर दिया क्योंकि उनकी झूठी शान को भूला कर उनकी बेटी किसी युवक के साथ प्रेम सम्बन्धों में थी.

बेटी को मार कर जंगल में जला दिया:

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिसमे एक पिता और भाई ने अपने घर की बेटी को मार कर उसकी लाश जंगल में ले जा कर जला दी. मामला बरेली के मांडवा वंशीपुर गाँव का है. कक्षा 9 में पढने वाली छात्रा का वहीं के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक मोबाइल टावर में काम करता है. जब लडकी के पिता को यह बात पता चली तो पिता और भाई ने मिलकर लड़की को पहले तो बेरहमी से पीटा और उसके बाद अपनी ही बेटी की हत्या कर दी.

लडकी के पिता और भाई का इतने से भी दिल नही कांपा. अपनी मरी हुई बेटी की लाश को जंगल में ले जाकर जला दिया. बहरहाल अपनी झूठी शान में घर की ही बच्ची को मौत के हवाले करने वाले पिता और भाई का यह अपराध छुप न सका. पुलिस ने इस मामले के संज्ञान में आने के बाद पिता और भाई को हिरासत में ले लिया और अब मामले की पूरी जाँच में जुट गयी है.

Related posts

जलभराव को लेकर डिप्टी DM ने की अपील-‘बच्चों को नदियों से दूर रखे’

Shani Mishra
7 years ago

CM अखिलेश 15 को हमीरपुर में कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन!

Sudhir Kumar
9 years ago

तस्‍वीरें: इस तरह होने वाले रेल हादसों का जिम्‍मेदार कौन…?

Deepti Chaurasia
8 years ago
Exit mobile version