Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आ गया होली का महापर्व, सावधान ! मिल रहे हैं मिलावटी व्यंजन

Holi festival, be careful! Are getting adulterated dishes

Holi festival, be careful! Are getting adulterated dishes

आ गया होली का महापर्व, सावधान ! मिल रहे हैं मिलावटी व्यंजन

होली का त्यौहार सिर पर है। जिससे एक तरफ जहाँ लोग होली के पर्व को लेकर अति उत्सुक दिख रहे है। वही ऐसे लोगो को सचेत होने की जरूरत है ! क्यूंकि आजकल कोई भी बड़ा राष्ट्रिय त्यौहार हो तो मतलब मिलावटी का खेल। होली में भी दीपावली की भांति अब खाद्य प्रदार्थ मिलावटी के शिकार हो चुके है। इसलिए व्यंजनों को बड़े चाव से खाने वाले सजग व सचेत हो जाये की कही उनकी यह चाह उनके लिए मिलावटी के चलते महंगी न पड़ जाये।

होली पर्व को माना जाता गुझियों की मिठास का पर्व

उधर आम जन मानस ने इस पर्व को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है इस पर्व को गुझियों की मिठास का पर्व माना जाता है। लोग तरह तरह की कचरी पापड़ इत्यादि बनाना और बनाकर खाना इस पर्व का प्रमुख व्यंजन मानते हैं। परंतु बड़े ही अफसोस कि बात है कि जैसे जैसे पर्व नजदीक आ रहा है। वैसे वैसे बाजार में मिलावटी सामग्री की आमद अपने सवाब पर पहुँच गयी है। और दूसरी तरफ बाजरो में पापड़,कचरी की खरीद पर ग्राहकों की भीड़ भी उमड़ी दिख रही है। दुकानदारों की दुकान पर तेल,मैदा,सूजी दाल आदि मिलावटी खाद्य पदार्थ भारी मात्रा में मौजूद हैं। सूत्रों के अनुसार बड़े पैमाने पर मिलावट का कारोबार करने वाले मिलावटखोरो के द्वारा अत्यधिक मात्रा में मिलावटी पदार्थों को अपनी दुकान ,गोदामो में जमा कर बेखौफ होकर ग्राहकों को बेचा जा रहा हैं ।

असली व नकली की पहचान न होने के चलेते खरीद रहे खाद्य पदार्थ

कुछ ग्राहक को असली व नकली की पहचान न होने के चलेते खाद्य पदार्थ खरीद रहे है। जिससे मिलावट खोर अपनी तिजोरी धड़ल्ले से भरने में लगे हुए हैं। वही मिलावटी खाद्य सामग्री से होने वाली गम्भीर बीमारियों से परे आम जनमानस रंगों के पर्व होली को बड़े ही उत्साह से मनाए जाने की तैयारी में जुट गए है। चिकित्सको के अनुसार मिलावटी सामग्री खाने से शरीर के अंगों को सीधे प्रभावित करते हैं। लेकिन अब सवाल यह उठता हैं। कि इतने बड़े पैमाने पर मिलावटी खाद्य सामग्री बाजारों में बिकने के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन एवं खाद्य निरीक्षको की कार्यवाही न होने के चलते आम जनता तो इसका खामियाजा भूगतेगी ही।

रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

समायोजन जांच की सौंपी रिपोर्ट, अब होगी कार्रवाई

Vasundhra
8 years ago

नगर निगम चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने किया ‘बड़ा फैसला’!

Shashank
8 years ago

बीएससी की छात्रा ने शिक्षक विक्रांत पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, नाराज परिजनों ने कॉलेज पहुंकर किया हंगामा, खुर्जा थाना क्षेत्र के NREC कॉलेज का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version