Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गृह प्रवेश के दौरान हर्ष फायरिंग से जश्न बदला मातम में

हर्ष फायरिंग दर्दनाक हादसा

हर्ष फायरिंग दर्दनाक हादसा

हर्ष फायरिंग दर्दनाक हादसा

उत्तर प्रदेश में सभी जगह लोगों ने कल पुराने साल को अलविदा कहते हुए जम कर जश्न मनाते हुए नए साल 2018 का स्वागत किया. जहाँ कुछ लोगों शांति से इस जश्न को मना रहे थे, वहां ज्यादतर लोग पूरे हंगामे के साथ जश्न के नाम अपनी जान से भी खेलते नजर आये, लेकिन मैनपुरी में गृह प्रवेश के नाम पर मनाया जाने वाला जश्न कुछ ही देर में मातम में बदल गया और इस दिल दहला देने वाले हादसे ने वहां लोगों के होश उड़ा दिए हैं. जश्न के चलते एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई है.

जश्न बदल गया मातम में (हर्ष फायरिंग दर्दनाक हादसा):

आपको बता दें कि जनपद एटा के थाना अलीगंज के दहेलिया पूठ गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां गृह प्रवेश में मनाए जा रहे एक जश्न के दौरान डीजे पर जम कर नाच गाना चल रहा था, लेकिन तभी यहाँ अचानक एक खौफनाक हादसा घटित होने से लोगों का दिल दहल जाता है.

ये भी पढ़ें, 31 आईपीएस अफसरों के प्रमोशन के आदेश जारी, इस साल ये बनेंगे डीजी

जीजा की मौत साला हुआ घायल:

बता दें कि गृह प्रवेश के नाम पर मनाये जाने वाले जश्न में डांस के समय फायरिंग की जा रही थी. जिससे जीजा और साले सहित दो लोगों की गोली लग जाती हैं. वहीँ इस हादसे में जीजा की मौत हो गई थी और उसका साला घायल हो गया.

जश्न के दौरान फायरिंग होने से इस खौफनाक घटना का शिकार हुए ये दोनों लोग मृतक युवक संदीप व घायल अजय मैनपुरी जनपद के रहने वाले है. बता दें कि ये दोनों अपने एक दोस्त दीपक शर्मा के गृह प्रवेश में शामिल होने गए थे. जहाँ इनके साथ जश्न के दौरान ये खौफनाक घटना घटित हो जाती है. वहीँ  घायल को मैनपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें, संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के खिलाफ मेडिकल के छात्रों का प्रदर्शन

Related posts

स्लाटर हॉउस मामले में हाईकोर्ट आज 2 बजे सुना सकता है फैसला!

Mohammad Zahid
8 years ago

जगत गुरु परमहंस आचार्य जी ने श्री हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर कोविड-19 का पालन करने के लिए सभी जनपद वासियों से की अपील!

Desk
4 years ago

गोमतीनगर में दिनदहाड़े घर में घुसकर लूट, मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version