Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गुडंबा: लखनऊ पुलिस ने गुडवर्क के लिए गार्ड को मारी गोली, दिखाई फर्जी मुठभेड़!

guard ram singh

जिस प्रकार कल लखनऊ पुलिस ने गुडंबा में डकैती करने वाले गैंग को मुठभेड़ के बाद दबोचने का दावा किया वो झूठा साबित होता दिखाई दे रहा है. पुलिस के अनुसार डकैतों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई और इसी दौरान गार्ड राम सिंह को गोली लगी. इसके बाद पुलिस ने उन 5 डकैतों को दबोच लिया और उनके पास से 4 कारतूस देशी, एक देशी रिवाल्वर 38 बोर, एक तमन्चा 315 बोर, दो बैग, एक कटर, तीन सब्बल व एक हथौड़ी, नकद रूपये 58080.50 अन्य सामान बरामद करने का दावा किया.

फर्जी थी मुठभेड़, लखनऊ पुलिस ने गुडवर्क के लिए गार्ड को बना दिया निशाना:

लेकिन गार्ड राम सिंह के बयान ने पुलिस द्वारा फर्जी मुठभेड़ की पोल खोल दी है. राम सिंह ने बयान दिया है और कहा है कि घटनास्थल पर कोई मुठभेड़ हुई नहीं थी. पुलिस वहां पहुंची और तुरंत बिल्डिंग में घुसकर 5 लोगों को पकड़कर बाहर ले आई. राम सिंह के अनुसार, वो अपने जगह, यानि गेट पर ही थे और कहीं नहीं गए. पुलिस गेट तक पहुंची और तबतक कोई गोली नहीं चली थी और 5 पकड़े गए लोग भी उन्ही के साथ थे.

राम सिंह के बयान ने तब सनसनी फैला दी जब राम सिंह ने कहा कि जब पुलिस गेट तक पहुंची तब वो पीछे मुड़े और उसी वक्त एक गोली चलने की आवाज आई, जो उन्हें लगी. उस वक्त मौजूद पुलिस के हाथ में पिस्टल थी.

पुलिस ने मारी गार्ड को गोली, गार्ड को अंदेशा:

राम सिंह के अलावा वहां मौजूद एक अन्य गार्ड के अनुसार भी कोई मुठभेड़ जैसी वारदात हुई ही नहीं . ऐसे में सवाल है कि क्या आनन-फानन में पुलिस में गुडवर्क के लिए ये सारा खेल रचा और गार्ड को निशाने पर लिया ताकि मुठभेड़ की पटकथा लिखी जा सके.

अब इस खुलासे के बाद लखनऊ पुलिस की इस संदिग्ध कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं कि जब पुलिस ने डकैतों को दबोच ही लिया था तब मुठभेड़ क्यों दिखाने की कोशिश की गई? इसके साथ ही गार्ड के बयान को मानें तो पूरी कहानी प्लान की गई लगती है . तो क्या लखनऊ पुलिस अपनी पिछली नाकामियों को छिपाने के लिए गुडवर्क के खेल में गार्ड को ही निशाना बना बैठी?

https://youtu.be/2pAJI3Yove8

Related posts

सपा बसपा का कुछ नहीं होने वाला: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 

UP ORG DESK
6 years ago

आज मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे पीएम ।

Desk
4 years ago

राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह को अपर जिला एवं सत्र न्यायालय/एमपी एमएलए कोर्ट ने किया दोषमुक्त।

Desk
3 years ago
Exit mobile version