उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना कार्यभार सँभालने के बाद से ही एक के बाद एक आदेशों की झड़ी लगायी हुई है। साथ ही यह आदेश सिर्फ नौकरशाहों के लिए नहीं बल्कि मुख्यमंत्री योगी ने अपने मंत्रियों के लिए भी आदेश जारी किये हैं।
मुख्यमंत्री योगी देखेंगे सभी विभागों की प्रेजेंटेशन:
- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने अभी तक के कार्यकाल में करीब 150 से अधिक छोटे-बड़े फैसले ले चुके हैं।
- साथ ही आदेश सिर्फ सूबे के नौकरशाहों के लिए ही नहीं बल्कि पार्टी के विधायकों और मंत्रियों के लिए भी जारी किये गए हैं।
- कार्यभार संभालते ही मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि, सभी विभाग अपनी-अपनी प्रेजेंटेशन बनायें।
- जिन्हें अप्रैल माह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद देखने वाले थे।
- आदेश के तहत मंत्रियों ने अपने विभाग की प्रेजेंटेशन तैयार करने शुरू कर दिए हैं।
कब किस विभाग की होगी प्रेजेंटेशन:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों से अपनी प्रेजेंटेशन बनाने के लिए कही थी।
- जिसके तहत विभागों ने प्रेजेंटेशन तैयार कर ली है, जिन्हें मुख्यमंत्री आगामी तारीखों में देख सकते हैं।
- औद्योगिक विभाग- 6 अप्रैल,
- कृषि विभाग- 7 अप्रैल,
- लोक निर्माण विभाग- 8 अप्रैल,
- समाज कल्याण विभाग- 10 अप्रैल,
- सचिवालय प्रशासन- 12 अप्रैल,
- पंचायतीराज- 13 अप्रैल,
- स्वास्थ्य विभाग- 15 अप्रैल,
- आबकारी और खनन विभाग- 18 अप्रैल,
- गृह और सतर्कता विभाग- 19 अप्रैल को प्रेजेंटेशन होगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#6 अप्रैल से शुरू होंगे विभागों के ‘प्रेजेंटेशन
#all government department presentation will start from 6th april.
#CM yogi decision
#CM योगी के आदेश
#CM योगी के आदेश के बाद
#CM योगी के आदेश के बाद 6 अप्रैल से शुरू होंगे विभागों के ‘प्रेजेंटेशन’
#government department presentation
#government department presentation will start by 6th of april after CM yogi decision
#presentation will start by 6th of april after CM yogi decision
#आदेशों की झड़ी
#आबकारी और खनन विभाग
#उत्तर प्रदेश
#औद्योगिक विभाग
#कार्यभार सँभालने के बाद
#कृषि विभाग
#गृह और सतर्कता विभाग
#पंचायतीराज
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#विभागों के ‘प्रेजेंटेशन
#सचिवालय प्रशासन
#स्वास्थ्य विभाग
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार