Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गाजीपुर थाने में तैनात सिपाही अरूण कुमार सिंह ने पेश की ईमानदारी की मिशाल!

up police

गाजीपुर थाने में तैनात ईमानदार सिपाही अरूण कुमार सिंह को रविवार सुबह चीता 47 पर ड्यूटी के दौरान मुंशीपुलिया चौराहे के पास रुपयों से भरा पर्स मिला था। सिपाही ने पर्स उठाया तो उसमें रूपये देख वह दंग रह गया। ईमानदार सिपाही ने पर्स में निकले आधार कार्ड के पते के आधार पर जाकर पर्स मालिक से पूछा इसके बाद कागजी करवाई पूरी कराकर पर्स मालिक को सौंप दिया था। सिपाही की ईमानदारी से खुश होकर आईजी जोन ए सतीश गणेश ने सिपाही को 1000 रूपये नगद ईनाम और गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया है।

गाजीपुर थाने में सिपाही अरुण कुमार सिंह चीता 47 पर क्षेत्र में ड्यूटी करते हैं। रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे उन्होंने मुंशीपुलिया चौराहे के पास एक पर्स पड़ा देखा। पर्स उठाया तो उसमे 500 के दस नोट और एक नोट 100 का एक 50 और एक बीस का नोट, विदेशी मुद्रा, एटीएम, शॉपिंग कार्ड और आधार कार्ड निकला। आधार कार्ड पर नाम सिद्धार्थ सिंह और पता 24/25 बसंत बिहार फरीदी नगर पिकनिक स्पॉट रोड गाजीपुर था। अरूण ने इस पते के बारे में जानकारी की और सिद्धार्थ के घर जाकर घण्टी बजाई। घर से सिद्धार्थ निकल कर आये उन्होंने जैसे ही दरवाजे पर पुलिस देखी वह सन्न रह गए। लेकिन जब अरूण ने कुछ खोने की बात पूछी तो उनके जान में जान आई और पर्स खोने की जानकारी दी। इस पर अरूण ने पर्स गाजीपुर थाने चलकर लेने की बात कही। सिद्धार्थ थाने पहुंचे और कागजी करवाई पूरी कराकर रुपयों सहित पर्स ले लिया। रूपये वापस मिलने पर मालिक ने ईमानदार सिपाही की सराहना करते हुए कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि पुलिस ऐसी भी होती है। मालिक ने खुश होकर थाना परिसर में मिठाई भीं बाटीं और सिपाही के इस सराहनीय कार्य की प्रशंशा करते हुए कहा अगर पूरा विभाग इतनी ईमानदारी से काम करे तो जनता पुलिस पर भरोसा करने लगेगी।

Related posts

ग्राम प्रधान की हत्या पर धरने पर बैठे सपा विधायक और एमएलसी

Shashank
7 years ago

हरदोई।सुठेना के पूर्व प्रधान अमर नाथ कनौजिया उर्फ गुड्डू एवं लेखपाल पर रिश्वतखोरी का आरोप

Desk
4 years ago

“एक शाम नारी शक्ति के नाम”, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हुई मेधावियों की चौपाल!

Rupesh Rawat
9 years ago
Exit mobile version