Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जुआरियों ने पुलिसकर्मियों को पीटा, छापेमारी करने गई थी पुलिस

murder in sarojini nagar

sarojini nagar thana lucknow

राजधानी के सरोजनीनगर में मंगलवार को जुआरियों को रंगे हाथों दबोचना पुलिस को महंगा पड़ गया। नतीजा यह हुआ कि भड़के जुआरियों ने सिपाही और होमगार्ड जवान पर डंडे से हमला कर दिया। जिससे दोनों वर्दीधारी गंभीर रूप से चोटिल हो गए। हालांकि बाद में उन्होंने घटना की सूचना सरोजनीनगर थाने पर दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने काफी देर तक जुआरियों की तलाश की। लेकिन कोई भी जुआरी पुलिस के हाथ नहीं लग सका। फिलहाल घटना से भड़की पुलिस आरोपी जुआरियों की तलाश में उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। (gamblers beaten police cops)

बड़े स्तर का छापा मारने के दौरान पीटा (gamblers beaten police cops)

जानकारी के मुताबिक, सरोजनीनगर इलाके के मीरानपुर-पिनवट गांव में काफी बड़े स्तर का जुआ खेला जा रहा था। मुखबिर से इसकी भनक सरोजनीनगर थाने के सिपाही राजेंद्र को लगी, तो वह शाम करीब चार बजे होमगार्ड जवान अनिल सिंह को अपने साथ लेकर वहां पहुंच गया। सूत्रों की माने तो वहां पहुंचे सिपाही ने जुआरियों से डील करने की कोशिश की, तभी रकम को लेकर सिपाही और जुआरियों के बीच विवाद हो गया।

होमगार्ड का फट गया सिर

इसी दौरान भड़के मीरानपुर पिनवट निवासी जुआरी अजय ने अपने साथियों के साथ मिलकर सिपाही राजेंद्र और होमगार्ड जवान अनिल के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे अनिल का सिर फट गया। जबकि सिपाही राजेंद्र के हाथ में भी गंभीर चोट आई है। मामला बढ़ता देख सिपाही और होमगार्ड जवान वहां से भाग खड़े हुए। उन्होंने घटना की सूचना सरोजनीनगर थाने पर दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस फोर्स ने आरोपियों की काफी तलाश की। लेकिन देर शाम तक कोई भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। उधर दोनों घायलों का सरोजनीनगर सामुदायिक केन्द्र पर इलाज कराया गया। फ़िलहाल पुलिस की टीम जुआरियों के संभावित ठिकानों पर छापे मारकर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। (gamblers beaten police cops)

Related posts

बच्चों को बंधक बनाकर टिफिन की धुलाई कराई जा रही, बच्चों के विरोध पर मालिक करता था पिटाई, रेस्क्यू करने पहुंची PRV सिपाहियों से हाथापाई, पुलिस कर्मियों से मालिक ने की हाथापाई, पुलिस ने मालिक को किया गिरफ्तार, अलीगंज थाना क्षेत्र का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बांदा- पिता की डांट पर किशोरी ने खाया जहरीला पदार्थ

kumar Rahul
7 years ago

मथुरा- हाईराइज बिल्डिंग के फ्लैट में लगी आग

Desk
3 years ago
Exit mobile version