Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

फल विक्रेता को घोंपा चाकू, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

fruit-seller-stabbed-incident-captured-in-cctv-camera

fruit-seller-stabbed-incident-captured-in-cctv-camera

फल विक्रेता को घोंपा चाकू, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

मथुरा-

थाना जमुनापार क्षेत्र के लक्ष्मीनगर में फल विक्रेता के पीठ में युवकों ने चाकू घोंप दिया जिससे दुकानदार घायल हो गया। यह घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
लक्ष्मीनगर तिराहे के समीप बलदेव रोड़ पर फल की ढकेल लगाई जाती हैं वहीं रोशन विहार निवासी मनीष भी फल बेच रहा था, देर शाम लगभग आठ बजे एक बाइक पर दो युवक नागेश निवासी नगला हरप्रसाद एवं उसका साथी राहुल सब्जी मंडी पहुंचे वहां मनीष ढकेल पर फल बेच रहा था। घायल मनीष ने बताया कि नागेश बाइक से उतर कर मेरे पास आया राहुल बाइक को चालू की स्थिति में लेकर खड़ा था नागेश ने आते ही मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी और फिर पीछे से चाकू मार दिया। चाकू लगने से मनीष चीख उठा ,घटना को देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी , दोनों युवक मौका देख बाइक लेकर भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। चाकू मारने एवं मारपीट की घटना नजदीकी लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
फल विक्रेता के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि फल विक्रेता अपनी ढकेल पर खड़ा है और उसी समय एक बाइक पर दो युवक आते हुए दिखाई देते हैं एक 2 सेकेंड के लिए बाइक से ही ढकेल पर फल भेज रहे युवक से उनकी कोई बातचीत होती है और फिर एक युवक बाइक से उतर कर फल भेज रहे युवक मनीष से मारपीट करने लगता है और फिर एकदम अचानक से उसके पीठ में चाकू घोंप देता है, यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रही है.

Report:- Jay

Related posts

बंद मकान में लाखों की चोरी का मामला, बंद मकान को चोरों ने बनाया अपना निशाना, परिवार के सभी सदस्य बीमार रिशतेदार को देखने उसके घर सासनी गये हुए थे, मौका देखकर चोरों ने नगदी और सोने चाँदी की ज्‍वैलरी पर किया अपना हाथ साफ, वापस लौटने पर मकान में चोरी होने की हुई जानकारी, सूचना पाकर पँहुची पुलिस मामले की जाँच में जुटी, कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित विनोद विहार कालोनी का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

हुसैनाबाद ट्रस्ट की सम्पत्ति पर अवैध कब्जा, संरक्षित इमारतों में चल रहा अवैध निर्माण, हुसैनाबाद ट्रस्ट ओएसडी की शह पर निर्माण, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लखनऊ : गड़बड़ी की शिकायत मिलने वाले तकरीबन 1 दर्जन बदलेंगे पोलिंग बूथ।

UP ORG DESK
7 years ago
Exit mobile version