प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार 4 जुलाई से तीन दिवसीय इजराइल के दौरे पर हैं, जिसके तहत पीएम मोदी मौजूदा समय में इजराइल के दौरे पर ही हैं। वहीँ करीब 70 सालों बाद किसी पहले भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा इजराइल के दौरे को लेकर देश में दो फाड़ की स्थिति बनी हुई है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली(firangi mahali) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इजराइल यात्रा पर हमला बोला है।
पीएम मोदी की इजराइल यात्रा पर मौलाना खालिद रशीद फ़रंगी महली का बयान(firangi mahali):
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों इजराइल देश की यात्रा पर हैं।
- जिसको लेकर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
- उन्होंने कहा कि, भारत ने हमेशा फिलिस्तीन की नीति का समर्थन किया है।
- इसी में उन्होंने आगे जोड़ा कि, इजराइल का भारत ने कभी समर्थन नहीं किया है।
किसी भी सरकार ने दिया इजराइल को नहीं दिया समर्थन(firangi mahali):
- मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने आगे देश की सभी सरकारों के उदाहरण दिए।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, नेहरू से लेकर मनमोहन और अटल सरकार ने भी इजराइल का समर्थन नहीं किया।
- उन्होंने आगे कहा कि, यह पहला मौका है जब भारत के पीएम खुद चलकर इजराइल गये हैं।
- मौलाना ने आगे कहा कि, मानवाधिकारों के हनन पर भी इजराइल का समर्थन नामुनासिब है।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने इजरायली प्रधानमंत्री को दिए योगा के आसान टिप्स!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#firangi mahali targeted pm modi
#firangi mahali targeted pm modi for his israel visit
#firangi mahali targeted pm modi for his israel visit in lucknow
#firangi mahali targeted pm modi Israel visit
#mahali targeted pm modi for his israel visit
#maulana khalid rasheed firangi mahali
#maulana khalid rasheed firangi mahali targeted pm modi Israel visit
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार