गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। पंकज सिंह के खिलाफ यह FIR आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए की गई है।
चुनाव आयोग के निर्देशों की उड़ाई धज्जियां
- गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह नोएडा विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी घोषित किये गए है।
- पंकज सिंह चुनाव नामांकन के लिए मंगलवार को अपने के लिए पहुंचे थे।
- यहां वह अपने समर्थकों के भारी हुजूम के साथ आएं।
- इस कदम से उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया।
- जिसके बाद उनके खिलाफ पंकज सिंह व समर्थकों पर आचार संहिता का उल्लंघन का केस दर्ज किया गया।
चुनाव आयोग के यह है निर्देश
- चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक नामांकन स्थल पर उम्मीदवार के समर्थकों की भीड़ नहीं आ सकती है।
- उम्मीदवार के दल-बल को नामांकन स्थल से से करीब 200 मीटर दूर रोकने के आदेश हैं।
- लेकिन बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह ने आयोग के इन निर्देशों का पालन नहीं किया।
- वह अपने साथ काफिले में मौजूद समर्थकों और गाड़ियों को लेकर इस दायरे के अंदर आ गए।
- पंकज सिंह के समर्थकों ने 100 मीटर अंदर आकर नियम तोड़ने के साथ ही जमकर नारेबाजी भी की।
यह भी पढ़ें – बाहुबली अंसारी बंधुुओं को बसपा ने दिये 3 टिकट!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##electioncommission
##up_election_2017
##UPElections2017
#bjp pankaj singh breach mcc
#case against pankaj singh
#election com
#Election Commission
#HM Rajnath Singh
#model code of conduct
#pankaj singh breach mcc
#pankaj singh case
#Rajnath Singh
#up candidate pankaj singh
#गृहमंत्री राजनाथ सिंह
#चुनाव आयोग