Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

नर्सिंग का क्षेत्र रोजगार और स्वावलंबन का क्षेत्र है : सीएम

field of nursing is area of employment and self-reliance

field of nursing is area of employment and self-reliance

प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ औऱ राज्यपाल रामनाईक गोरखनाथ मंदिर में आयोजित गुरू गोरखनाथ कालेज आफ नर्सिंग के सेवा-शपथ ग्रहण समारोह शिरकत करने गोरखपुर पहुंचे।

इस दौरान गोरक्षनाथ मंदिर में दिग्विजय नाथ स्मृति सभागार में हो रहा कार्यक्रम में सीएम ने स्मृति चिन्ह और उत्तरी देकर राज्यपाल का स्वागत किया।गुरु गोरक्षनाथ नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं दीप प्रज्वलित कर सीएम और राज्यपाल का स्वागत की।। इस दौरान राज्यपाल ने ई चिकित्सालय का शुभारंभ किया।

सीएम योगी ने अपने संबोधन में राज्यपाल रामनाईक की अनुकंपा से 2016- 2017 से ये नर्सिंग कॉलेज बना है। महिला सशक्तिकरण सिर्फ कागजों तक न सीमित रह जाये। इसलिए इस कॉलेज का शुरुआत किया गया। सीएम ने कहा कि उत्तर भारत में नर्सिग का आभाव रहा है। इस लिए विश्वविद्दालय में नियमावली के कारण नर्सिंग कॉलेज अधर में रहा । राज्यपाल की रुचि से ये नर्सिगं कॉलेज विश्वविद्दालय का पहला नर्सिंग कॉलेज बना। बीते दिनों राज्य़पाल के नाईक मौसम के खराब होने के कारण गोरखपुर नहीं आ सके थे। लेकिन मौसम सही होने पर आज कार्यक्रम में शिरकत किये।

ये भी पढ़ें : भाजपा महिला नेता की दबंगई, दफ्तर पर की तोडफ़ोड़!

सीएम ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नर्सिंग का क्षेत्र बहुत बड़ा और उम्मीद का क्षेत्र है। सएम के अगुवाई में देश में बहुच से विकास कार्य हो रहे हैं। इस दौरान सीएम ने कहा कि गोरखपुर महोत्सव बहुत सफल रहा है। सीएम ने साथ ही प्रशिक्षुओं को बधाई दी।

ये भी पढ़ें : इधर बच्चों की मौत, उधर भाजपा कार्यकर्ताओं ने करवाया अश्लील डांस!

वहीं, दूसरी तरफ राज्यपाल रामनाईक ने कहा कि दो वर्ष पहले योगी सांसद थे तो नर्सिग कॉलॉ के परमिशन के विषय को लेकर राजभवन में आते थे। मैं 29 विश्वविद्दायल का कुलाधिपति हूं।

ये भी पढ़ें : बीकेटी में बवाल: 19 हिरासत में, एक दर्जन घायल!

राज्यपाल ने कहा कि जिस देश की स्वास्थ और शिक्षा अच्छा होता है। उस देश की प्रगति होती है। सीएम योगी के कार्यकाल में विकास हो रहा है। राज्य़पाल ने कहा कि तीन साल पहले औऱ आज के यूपी में बहुत अंतर हो गया है। चिकित्सा क्षेत्र में नर्सिंग का बहुत महत्व है। नर्सिंग का कार्य किसी धर्म सेवा से कम नहीं है।

Related posts

समाजवादी पार्टी की कलह पर मुलायम सिंह ने दिया ‘बड़ा बयान’!

Shashank
8 years ago

वीडियो: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नहीं मिल रही सरकारी मदद

Sudhir Kumar
8 years ago

Varanasi : पूर्वाहन तक मिले 40 नये कोरोना संक्रमित मरीज

Desk Reporter
5 years ago
Exit mobile version