Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कानपुर: रेस कोर्स मैदान में मिला कई दिन पुराना अज्ञात युवक का शव

few days old unknown dead body received from race course

few days old unknown dead body received from race few days old unknown dead body received from race course

नौबस्ता थाना क्षेत्र हंस पुरम चौकी स्थित रेस कोर्स मैदान के पास आज एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. इलाकाई लोगों के अनुसार अज्ञात युवक का शव रेस कोर्स मैदान के किनारे खोदी गई नाली में पड़ा हुआ था. जैसे ही इलाकाई लोगों ने शव को नाली में पड़ा हुआ देखा, इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त करने की कोशिश की पर युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी.

कई दिन पुराना है  शव:

प्रथम दृष्टया देखने में यह लग रहा है कि मृतक युवक का शव कई दिन पुराना है. युवक  का शव पानी में पड़े रहने के कारण बुरी तरीके से फूल गया है. युवक के शरीर पर एक हाफ टी शर्ट और काले कलर का पेंट मौजूद था. युवक के दाहिने हाथ में चोट के भी निशान थे.

शव मिलने की सूचना पर जुटे इलाके के लोग:

जैसे ही क्षेत्रीय लोगों को यह सूचना मिली कि रेसकोस मैदान के पास किसी अज्ञात युवक का शव पड़ा है उसे देखने के लिए इलाकाई लोगों की भीड़ जमा हो गई. साथ ही साथ स्कूल जाने वाले बच्चे भी वहां पर खड़े होकर शव को देखने लगे.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकाल कर पोस्टमार्टम हाउस रवाना कर दिया था. पुलिस अधिकारियों का कहना है हो सकता है नशे की हालत में इस में गिरने से युवक की मौत हुई है. पूरी स्थिति पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगी कि किन कारणों से युवक की मौत हुई है.
युवक की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं
कुछ दिनों पहले ही बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत ईवन में भी एक युवक का शव नाले में पड़ा मिला था जिसकी पहले शिनाख्त नहीं हो पाई थी. उसके बाद वह शव औरथी गांव निवासी एक युवक का निकला था. पोस्टमार्टम हाउस में यह साफ हो गया था नशे में नाले में गिरने कारण युवक की मौत हुई थी।

पेट्रोल की बोतल ले कर दिव्यांग पहुंचा जिला कार्यालय, पुलिस ने बचायी जान

Related posts

भाजपा का कानून-व्यवस्था स्थापित करने का दावा खोखला- रालोद

Sudhir Kumar
7 years ago

शामली: फरियादियों ने लगाया पुलिस पर अपशब्द प्रयोग करने का आरोप

Shambhavi
7 years ago

पड़ोसियों ने महिला समेत तीन लोगों से की मारपीट

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version