Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सीतापुर: प्रधान की मनमानी से परेशान ग्रामीण, प्रशासन के आदेश की हो रही अनदेखी

farmers fed up with Pradhan administration orders being ignored

farmers fed up with Pradhan administration orders being ignored

लहरपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा बेनी सराय के दबंग प्रधान द्वारा ना तो जनता को आवास दिए गए हैं और नहीं ही शौचालय दिए गए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं गरीबों के राशन और राशन कार्ड भी कांटे जा रहे हैं. अमीरों को राशन मिल रहा है गरीब चुपचाप घर में बैठा हुआ है. जिस वजह से भुखमरी की कगार पर गांव के लोग पहुच गये है. गाँव के प्रधान की दबंगई से पूरा गांव परेशान है. इस तरीके से शासन की मनसा को ठेस पहुंचाई जा रही है, ऐसे ही ग्राम प्रधान की वजह से जनता योगी सरकार को कोस रही है

प्रधान की दबंगई से परेशान गांव वाले:

पूरा गांव इस इस समय वहां के प्रधान की दबंगई से परेशान हो चुका है.

वही प्रधान विनोद वर्मा ने अपनी दबंगई के चलते कुछ कूड़ेदान लगभग 3 महीने पहले मंगवा कर अधिकारियों से सांठगांठ करके अपने निजी प्लाट में रखवा लिए है.

गांव में किसी भी सफाई कर्मचारी की व्यवस्था नही है जिससे गांव की सफाई हो सके. ना तो मच्छर मारने की दवा छिड़की गई है.

बताते चलें इससे पहले ग्राम प्रधान तथा उनके भाई शिव कुमार वर्मा कोटेदार हैं, जो कि क्षेत्रीय विधायक सुनील वर्मा के रिश्तेदार हैं.

इसलिए लहरपुर कोतवाली में कई मुकदमे इन लोगों के द्वारा झूठे दिखाए गए जिससे जनता में भय व्याप्त है की,

यदि किसी ने प्रधान के खिलाफ बोला तो उसको जेल जाना पड़ेगा.

प्रशासन के आदेश का हो रहा अपमान:

क्षेत्रीय विधायक लहरपुर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख भी  ग्राम प्रधान के रिश्तेदार हैं. इसलिए प्रधान अपनी दबंगई चरम सीमा पर कर रहे हैं.

कोई भी अधिकारी प्रधान को रोकने टोकने की कोशिश तक नही करता है. मनमाने तरीके से गांव की प्रधानी राशन वितरण कर रहे हैं.

सरकार का सारा रूपया स्वयं खा रहे हैं. गरीबों को शौचालय नहीं दिए जा रहे हैं.

जबकि शासनादेश के अनुसार सभी प्रधानों के पास शौचालय का रुपया पहुंच चुका है.

परंतु ग्राम सभा बेनी सराय में एक भी शौचालय नहीं बनाया गया है, शौचालय के नाम पर रकम प्रधान द्वारा हड़प करी जा चुकी है.

 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”title”]

Related posts

मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बशारतपुर में हिंदू देवी देवताओं के फोटो जलाया गए और बना लिया वीडियो विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने दर्ज कराया मुकदमा, आनन फानन में पुलिस ने किया 3 को गिरफ्तार.

Ashutosh Srivastava
8 years ago

प्रतापगढ़ में घर पर चढ़कर युवक की गोली मारकर हत्या।

Desk
7 years ago

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, पुलिस ने 3 शातिर लुटेरे किए गिरफ्तार, चौबेपुर के गाजीपुर रोड पर हुई मुठभेड़।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version