Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उधारी चुकाने के लिए जीजा-साले ने रची थी लूट की झूठी कहानी-3 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

false-story-of-robbery-3-people-were-arrested-by-the-police

false-story-of-robbery-3-people-were-arrested-by-the-police

उधारी चुकाने के लिए जीजा-साले ने रची थी लूट की झूठी कहानी-3 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

-चाचा ने समर्सिबल में बिजली का कनेक्शन कराने के लिए भेजे थे रूपये
-पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर 78 हजार रुपये,मोबाइल और बाइक बरामद की
-पाली-शाहाबाद मार्ग पर लूट होने की बताई थी घटना
-बरगदिया पुलिया के पास छह लोगों द्वारा बाइक रोक कर उन्हें नशीला रुमाल सुंघा लूटने की बताई थी बात

हरदोई में उधारी के रुपए चुकाने के लिए साले बहनोई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी।पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से मोटरसाइकिल मोबाइल फोन व 78 हजार बरामद किए हैं।मामले का खुलासा एसपी राजेश द्विवेदी ने किया।

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि सलौनी गांव निवासी सद्दाम ने सोमवार देर शाम सूचना दी थी। जिसमें बताया था कि खेत में लगे सबमर्सिबल में बिजली का कनेक्शन कराना था।कनेक्शन के लिए 1.29 लाख रुपये उपकेंद्र पर जमा करने थे। घर से 69 हजार रुपये एक थैले में रखकर वह सोमवार दोपहर मोटर साइकिल से साले इमरान के साथ परेली गांव स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र गया था।
जहां से 60 हजार रुपये निकालने के बाद वह पैसे थैले में रख कर वापस आ रहा था।यहां पर आते समय पाली-शाहाबाद मार्ग पर बरगदिया पुलिया के पास छह लोगों ने उसकी बाइक रोक कर उन्हें नशीला रुमाल सुंघा दिया। उनके बेहोश होने पर रुपयों से भरा थैला, मोबाइल और बाइक लेकर भाग गए।पुलिस ने घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर दोनों के बयान लिए। जो अलग-अलग थे। इस पर पुलिस ने दोनों से जब कड़ाई से पूछताछ की, तो लूट की कहानी झूठी निकली। सद्दाम ने बताया कि उसके चाचा गनी अहमद सैनिक हैं।उन्होंने खेत मेें लगे सबमर्सिबल में बिजली कनेक्शन कराने के लिए रुपये भेजे थे। उसने गांव के कुछ लोगों से रुपये उधार ले रहे थे। वह लोग रुपये मांग रहे थे।उधार लिए रुपये लौटाने के लिए गांव निवासी जुबैर के साथ मिलकर लूूट की झूठ कहानी बनाई थी।बताया कि आरोपी सद्दाम की निशानदेही पर अलग अलग स्थानों से 78 हजार रुपये, मोबाइल और किर्तियापुर गांव के पास से बाइक बरामद कर ली गई है।

Report:- Manoj

Related posts

यूपी से राज्यसभा सांसद बनेंगे अरुण जेटली, बीजेपी ने जारी की लिस्ट

Shashank
7 years ago

यूपी के 6 जिलों में 7 भीषण सड़क हादसे, 21 की मौत 50 से अधिक घायल

Sudhir Kumar
7 years ago

कन्नौज: रैली में भाजपा कार्यकताओं ने जमकर लहराए असलहे, गाड़ियों में बजाए हूटर

Shashank
7 years ago
Exit mobile version