Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हरदोई में भाजपा के पूर्व मंत्री के घर बनाई जा रही थी नकली खाद

fake-manure-was-being-made-at-former-bjp-ministers-house-in-hardoi

fake-manure-was-being-made-at-former-bjp-ministers-house-in-hardoi

हरदोई में भाजपा के पूर्व मंत्री के घर बनाई जा रही थी नकली खाद

हरदोई में कृषि विभाग की टीम ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रहे स्वर्गीय शारदा भक्त सिंह की कोठी में नकली खाद बनाने के खेल का खुलासा किया।सिटी मजिस्ट्रेट सदानंद गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने काला दानेदार, सफेद महीन दानेदार, फेरस सल्फेट, सफेद सीमेंट पाउडर बरामद किया और इस पूरे खेल के मामले में पूर्व मंत्री के पौत्र समेत पांच लोगों के विरुद्ध शहर कोतवाली में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 /7 के तहत एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।देर रात हुई इस छापेमारी से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

 

शहर कोतवाली इलाके में नकली खाद बनाने की शिकायत पर शुक्रवार की देर रात सिटी मजिस्ट्रेट सदानंद गुप्ता के नेतृत्व में कृषि विभाग व पुलिस अधिकारियों की टीम छोटा चौराहा स्थित प्रताप भवन में पहुंची। साई निवास प्रताप भवन बीजेपी के वरिष्ठ नेता और 1967 में संविद सरकार और 1977 में जनता पार्टी की सरकार में पूर्व मंत्री स्व शारदा भक्त सिंह का है उनके निधन के बाद उसमे उनके पौत्र सुरेंद्र सिंह उर्फ़ सोनू रहते है। देर रात हुई इस छापेमारी में अधिकारियों की टीम को मौके पर एक दुकान में टड़ियावां के आशा गांव के प्रेम प्रकाश, अनंतराम, अरविंद व शाहाबाद के नारायणपुर गांव के नन्हे अवैध रूप से उर्वरक का निर्माण व पैकिंग करते मिले। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार साहू ने बताया कि इन व्यक्तियों से जब उर्वरक निर्माण के संबंध में जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि सुरेंद्र सिंह उर्फ सोनू उर्वरक निर्माण, पैकिंग करा रहे हैं।

टीम ने सुरेंद्र सिंह उर्फ सोनू से निर्माण व पैकिंग कार्य संबंधी अभिलेख मांगे गए जिसे वह मौके पर नहीं दिखा सके। जिसके बाद छापेमारी टीम ने प्रथम दृष्टया उर्वरक निर्माण और पैकिंग को संदिग्ध मानते हुए उक्त दुकान को सीज कर दिया। दुकान में एक पैकिंग मशीन, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, एक बैंड सीलर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, रुधारा बायोटेक ब्रांड के खाली प्रिंटेड पैकेट लगभग एक हजार छोटे बड़े पैकेट मिले हैं। इसके अलावा 49 बोरी काला दानेदार डीएपी के समान, फेरस सल्फेट बनाने हेतु 10 बोरी सफेद महीन दानेदार, 53 बोरी फेरस सल्फेट, पांच बोरी सफेद सीमेंट मिला है जिसे सीज कर दिया गया। जिसके बाद कृषि अधिकारी ने आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 /7 के तहत नकली खाद फैक्ट्री के आरोपी संचालक सुरेंद्र सिंह उर्फ सोनू के अलावा मौके पर मिले प्रेम प्रकाश, अनंतराम, अरविंद, नन्हे के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई करने में जुटे है । इसके अलावा सभी नमूनों को प्रयोगशाला भेजा जाएगा जिसकी परीक्षण रिपोर्ट के बाद सभी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

Report:- Manoj

Related posts

रेलवे इंजीनियर के पैड पर नकली ड्राफ्ट देकर दुकान से लाखों की ठगी करने का आरोप

Short News
7 years ago

अब इस इलाके में मिले डेंगू और मलेरिया के मरीज!

Vasundhra
8 years ago

पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी गिरफ्तार, सिपाही के पैर में लगी गोली

Bharat Sharma
7 years ago
Exit mobile version