मथुरा दौरे पर एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आये उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का कहना है कि उत्तर प्रदेश में नकल माफियाओं से सख्ती से निपटा जाएगा।
सरकार की प्राथमिकता नकल विहीन परीक्षा। साथ ही साथ नकल माफियाओं पर भी शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है।
नक़ल विहीन परीक्षा कराना सरकार का उद्देश्य
उन्होंने कहा कि सरकार हर हालत में नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पारदर्शिता के साथ पढ़ाई हो जिसके लिए हमने रोजगार दिलवाने की व्यवस्था की है।
डिप्टी सी एम ने बताया की उत्तर प्रदेश में नकल मुक्त परीक्षा में सुपरिणाम सामने आए है। इस बार 11 लाख छात्रों की कमी आई है। जबकि छात्रों की संख्या बढ़नी चाहिए थी।
SC-ST एक्ट पर डिप्टी CM का बयान:किसी भी जाति का उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा
चंदशेखर उर्फ रावण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करता है BJP की सरकार मे अधिकारियों को काम करने की खुली छूट है।
एससी-एसटी एक्ट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी जाति का उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा। कुछ राजनीतिक दल तरह तरह की भ्रांति फैलाकर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
डिप्टी CM ने विपक्ष के महागठबंधन पर भी साधा निशाना:
प्रदेश के डिप्टी CM ने मथुरा को बताया संदेशो की नगरी। कहा, कान्हा की लीलाओं ने विश्व को दिया संदेश।
जरासंघ लीला के माध्यम से विपक्ष के महागठबंधन पर साधा निशाना। केंद्र और मोदी सरकार का समग्र विकास पहली प्राथमिकता।
इंदौर में PM के मस्जिद जाने की बात पर उन्होंने कहा की, मोदी जी मस्जिद गए लेकिन मंदिर बनवाकर आये।
आजाद के ऐलान पर कहा कि दिग्भर्मित है दल, मिल कर भी परास्त ही होंगे।
मथुरा से जय सारस्वत की रिपोर्ट