Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूपी का महागठबंधन बगैर कांग्रेस के होगाः- अखिलेश यादव

ex chief minister akhilesh yadav

ex chief minister akhilesh yadav

सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने बड़ा बयान देते हुए यूपी में होने वाले महागठबंधन में शामिल होने वाली पार्टियों को चौंका दिया है. 

सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव का बड़ा बयानः-

ऽ      उन्होने कहा कि काग्रेंस ने मध्य प्रदेश में उनके विधायक को मंत्री मण्डल में शामिल न करने से नराजगी व्यक्ति किया।

ऽ      अखिलेश ने  कार्यकर्ता को आह्वान किया है कि लोकसभा के लिए तैयार हो जाए।

ऽ      उन्होने कहा कि काग्रेंस ने रास्ता साफ कर दिया कि उसे किसी की जरूरत नही हैै।

ऽ      इसके पहले मायावती ने भी नाराजगी व्यक्ति किया था।

ऽ      मायावती ने कहा था कि काग्रेंस जहाँ मजबूत होती है वहाँ सहयोगी पार्टी के साथ समझौता नही करता है।

ऽ      अखिलेश ने कहा कि काग्रेंस की बड़ी पार्टी होने का घमण्ड़ है और सहयोगी को कुछ नही समझती है।

ऽ      अखिलेश ने तेलगाना के मुख्यमंत्री की तारीफ की है और तीसरे मोर्चा की ओर इशारा किया ।

ऽ      उन्होने कहा है कि वह जल्दी केसीआर से मिलने का समय मागेगे और वह उनसे  खुद मिलने जाएगे।

ऽ      अखिलेश यादव के कडे़ तेवर से सहमा महागठबंधन।

ऽ      उन्होंने स्पष्ट कहा है कि महागंठबधन में काग्रेंस का स्थान नहीं है।

 

क्या यूपी का महागठबंधन बगैर काग्रेस के होगाः-

 

ऽ      अखिलेश के कड़े तेवर से महागठबंधन में भूचाल और यूपी राजनीति में काग्रेंस की स्थिति ठीक नही।

 

ऽ      अखिलेश के बयान से काग्रेंस शीर्ष नेतृत्व में  बैचैनी आयी।

 

ऽ      काग्रेंस यूपी में कमजोर है कि और महागठबंधन के बगैर काग्रेंस सरकार बना पाएगी।

 

ऽ      कहा जाता है कि केन्द्र सरकार का रास्ता यूपी से होकर जाता है इसके सहयोग के बिना केन्द्र में सरकार नही बन पाती।

 

ऽ      अखिलेश ने स्पष्ट कर दिया है कि वह तीसरे मोर्चे की साफ सकेत दिया पर प्रधानमंत्री तय नही किया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

लॉक डाउन के बाद फिर से पटरी पर सरपट दौड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है लखनऊ मेट्रो : प्रबंध निदेशक यूपीएमआरसी

Desk
5 years ago

ड्रग्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन महीने से निलंबित फैक्ट्री में बन रही थी दवाइयां, लाखों रुपये मूल्य की दवाइयां हुई बरामद, पांच दवाइयों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए, कई ब्रांडेड कम्पनियों के रैपर और होलोग्राम हुए बरामद, गलशहीद क्षेत्र में चल रही थी फैक्ट्री, डीके फार्मा नाम से चल रही थी फैक्ट्री, कई कुंतल दवाइयां कैप्सूल रैपर बरामद, एसीएम ने दिए मुकदमा दर्ज करने के आदेश, प्रिंस रोड पर चल रही थी फैक्ट्री।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

कानून व्यवस्था और बेहतर बनाने के लिए एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने 20 चौकी इंचार्ज किया बड़ा फेरबदल, इससे पहले कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कर चुके हैं 17 थानाध्यक्षों का कर चुके हैं स्थानांतरण.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version