Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

इटावा में ई-लॉटरी से 247 दुकानों का आवंटन हुआ

Etawah Liquor Lottery इटावा में 247 आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी

Etawah Liquor Lottery इटावा में 247 आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी

नई आबकारी नीति के तहत पारदर्शी आवंटन [ Etawah Liquor Lottery ]

इटावा में Etawah Liquor Lottery का आयोजन जनपद के विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में किया गया। आबकारी विभाग द्वारा नई आबकारी नीति के तहत मदिरा दुकानों (देशी, अंग्रेजी/बियर) के आवंटन के लिए यह ई-लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान ऑब्जर्वर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में यह प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराई गई।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नोडल अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने की, जबकि जिलाधिकारी अवनीश राय ने पूरी प्रक्रिया की देखरेख की। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 3322 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से लॉटरी के माध्यम से 159 देशी शराब की दुकानें, 82 कंपोजिट शॉप्स और 6 भांग की दुकानों का आवंटन किया गया।

दुकान का प्रकारकुल दुकानें
देशी शराब की दुकानें159
कंपोजिट शॉप्स82
भांग की दुकानें6

आवंटन प्रक्रिया रही निष्पक्ष और पारदर्शी

Etawah Liquor Lottery में पूरी तरह रैंडम सिलेक्शन प्रक्रिया अपनाई गई, जिससे सभी आवेदकों को समान अवसर मिल सका। लॉटरी प्रक्रिया के सफल समापन के बाद प्रशासन ने सभी सफल आवेदकों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने का निर्देश दिया।

नई आबकारी नीति की सराहना [ Etawah Liquor Lottery ]

अधिकारियों ने सरकार की नई आबकारी नीति की सराहना करते हुए इसे निष्पक्ष और पारदर्शी प्रणाली करार दिया। प्रशासन ने भविष्य में भी इसी तरह की पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने की प्रतिबद्धता जताई। Etawah Liquor Lottery के सफल आयोजन से जिले में आबकारी दुकानों का आवंटन सुगमता से पूरा हुआ, जिससे सरकारी राजस्व में भी वृद्धि होने की संभावना है।

अस्वीकरण:

इस पृष्ठ पर ई-लॉटरी  से संबंधित दी गई जानकारी विभिन्न सार्वजनिक रूप से उपलब्ध स्रोतों, जिनमें https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in/ शामिल है, से प्राप्त की गई है।  उत्तर प्रदेश में  “ई-लॉटरी  पोर्टल  “ ई-लॉटरी से संबंधित डेटा का आधिकारिक स्रोत है और यहां प्रस्तुत सामग्री उनके आधिकारिक रिकॉर्ड पर आधारित है। यह डेटा इस लेख के प्रकाशन की तारीख तक संकलित किया गया है।

हालांकि, यदि आपको दी गई जानकारी में कोई त्रुटि या कमी मिलती है, तो कृपया हमें https://x.com/WeUttarPradesh पर संदेश भेजकर सूचित करें।

Related posts

सीएम के चित्रकूट दौरे के बाद वहां भेजे गए अच्छा काम करने वाले 3 SDM व तहसीलदार

Desk
6 years ago

मुख्यमंत्री योगी हेलिकॉप्टर से गोंडा पहुंचे

kumar Rahul
8 years ago

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सांसद और विधायकों से बैठक करेंगे सीएम योगी

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version