Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

एटा जिले में 317 आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी का सफल आयोजन

Etah Liquor Lottery एटा में 317 आबकारी दुकानों का ई-लॉटरी आवंटन

Etah Liquor Lottery एटा में 317 आबकारी दुकानों का ई-लॉटरी आवंटन

एटा जिले में आबकारी दुकानों के आवंटन हेतु Etah Liquor Lottery का आयोजन किया गया। जिला पंचायत स्थित जनरेश्वर मिश्र सभागार में यह प्रक्रिया पूरी की गई। इस ई-लॉटरी का संचालन मंडलायुक्त की निगरानी में किया गया। बुधवार को जिला आबकारी विभाग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली थीं।

सभागार में एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी, जिससे आवेदकों को पारदर्शी तरीके से लॉटरी प्रक्रिया दिखाई जा सके। जिला आबकारी अधिकारी अनूप कुमार शर्मा ने पूरे दिन तैयारियों का जायजा लिया। छह मार्च को यह तय हुआ कि किस आवेदक को कौन सा ठेका आवंटित होगा।

उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग ने जिलेवार देशी शराब, कंपोजिट, मॉडल शॉप और भांग की दुकानों का आवंटन किया

Etah Liquor Lottery में 317 दुकानों के लिए 2641 आवेदन प्राप्त हुए

ई-लॉटरी प्रक्रिया के तहत आबकारी दुकानों के आवंटन के लिए कुल 2641 आवेदन प्राप्त हुए थे। इससे विभाग को 13 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ। इस बार देसी शराब, कंपोजिट और अंग्रेजी शराब-बीयर ठेकों के लिए सबसे ज्यादा आवेदन आए थे।

आबकारी दुकान का प्रकारदुकानों की संख्याप्राप्त आवेदन
देसी शराब की दुकानें2021587
कंपोजिट दुकानें1091032
मॉडल शॉप417
भांग की दुकानें25

लॉटरी प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रही और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई। सभी आवेदनकर्ताओं की पर्चियां लखनऊ से निकाली गईं और एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित की गईं।

मंडलायुक्त एवं डीएम की निगरानी में Etah Liquor Lottery पारदर्शी आवंटन

गुरुवार को Etah Liquor Lottery का आयोजन जिला पंचायत सभागार में हुआ। इस दौरान मंडलायुक्त संगीता सिंह, डीएम प्रेम रंजन सिंह और एसएसपी श्याम नारायण सिंह मौजूद रहे।

जिला आबकारी अधिकारी अनूप कुमार शर्मा ने एलईडी के माध्यम से आवेदकों को लॉटरी प्रक्रिया समझाई। लॉटरी में जिनका नाम आया, उनके चेहरे पर खुशी दिखी, जबकि कई आवेदक मायूस नजर आए।

आबकारी नीति में बदलाव और लॉटरी प्रक्रिया

इस बार सरकार ने आबकारी नीति में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए:

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ई-लॉटरी स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कई थानों का पुलिस बल तैनात किया गया था। सभागार में बड़ी संख्या में कुर्सियां लगाई गईं ताकि सभी आवेदक सहज रूप से लॉटरी प्रक्रिया देख सकें।

ई-लॉटरी के परिणाम: खुशी और मायूसी के मिले-जुले भाव

Etah Liquor Lottery के परिणाम घोषित होने के बाद कई आवेदक मायूस नजर आए, वहीं कुछ आवेदकों के चेहरे पर खुशी छा गई। कुछ ने कई आवेदनों के बावजूद ठेका नहीं जीता, जबकि कुछ को पहली बार में ही ठेका मिल गया।

जिला आबकारी विभाग की ओर से यह सुनिश्चित किया गया कि सभी आवेदकों को लॉटरी प्रक्रिया की पूरी जानकारी मिले और कोई भी अनियमितता न हो।

TitleDateView / Download
वितीय वर्ष 2025-2026 में आबकारी विभाग अंतर्गत दुकानों की ऑनलाइन ई-लॉटरी द्वारा अनंतिम आवंटन की सूची |(दिनांक 06-03-2025)06/03/2025View (2 MB)  Alternate File : View (2 MB)  

अस्वीकरण:

इस पृष्ठ पर ई-लॉटरी  से संबंधित दी गई जानकारी विभिन्न सार्वजनिक रूप से उपलब्ध स्रोतों, जिनमें https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in/ शामिल है, से प्राप्त की गई है।  उत्तर प्रदेश में  “ई-लॉटरी  पोर्टल  “ ई-लॉटरी से संबंधित डेटा का आधिकारिक स्रोत है और यहां प्रस्तुत सामग्री उनके आधिकारिक रिकॉर्ड पर आधारित है। यह डेटा इस लेख के प्रकाशन की तारीख तक संकलित किया गया है।

हालांकि, यदि आपको दी गई जानकारी में कोई त्रुटि या कमी मिलती है, तो कृपया हमें https://x.com/WeUttarPradesh पर संदेश भेजकर सूचित करें।

Related posts

महिला अस्पताल से हटाई गई रिश्वतखोर डॉक्टर

Desk
3 years ago

इलाहाबाद: भारत बंद पर शांति सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन एलर्ट

Shambhavi
7 years ago

प्रधानमंत्री ने कोरोना से लड़ने में वैक्सीन को बताया बेहद जरूरी, डॉक्टरों-वैज्ञानिकों का किया धन्यवाद

Desk
4 years ago
Exit mobile version